राष्ट्रीय मानवाधिकार एवम् सामाजिक न्याय आयोग की संगठनात्मक बैठक आयोजित
हमारा संगठन समाज के वंचित लोगों के मदद के लिए सदैव तत्पर हैं … अधिवक्ता चितरंजय पटेल, प्रदेश अध्यक्ष (लीगल सेल)
जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवम् सामाजिक न्याय आयोग के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल साहू एकदिवसीय प्रवास पर जांजगीर चांपा जिले के चांपा पहुंचे ।
इस दरम्यान प्रदेश अध्यक्ष लीगल सेल एवम् उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल भी विश्राम गृह चांपा में जांजगीर चांपा जिले के मानवाधिकार कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा संगठन सामाजिक सरोकार के साथ समाज के वंचित लोगों के मदद के लिए सदैव तत्पर हैं तो वहीं प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल साहू ने सक्ती जिले में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन के लिए सहमति प्रदान करते हुए जिलाध्यक्ष महेंद्र बरेठ को सम्मेलन आयोजक के दायित्व निर्वहन का आग्रह किया।
आज इस अल्प प्रवास की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष (युवा) मृत्यंजय यादव,प्रदेश सचिव (मेडिकल सेल) डा विजय लहरे, जिला अध्यक्ष (मीडिया) योम लहरे, जिला अध्यक्ष (महिला) कांता यादव, उपाध्यक्ष अनीता पटेल के साथ सहदेव दस महंत, मूकेश साहू (कोरबा), देवेंद्र झलारिया (भिलाई) एवम जांजगीर चांपा तथा सक्ती जिले के मानवाधिकार कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।