[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने अयोध्याधाम जा रहे स्वामी परमात्मानंद एवं स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य का पेण्ड्रा में श्रीराम भक्त ने पुष्प वर्षा, ढोल ताशे के साथ किया भव्य स्वागत,

भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने अयोध्याधाम जा रहे स्वामी परमात्मानंद एवं स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य का पेण्ड्रा में श्रीराम भक्त विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल तथा भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा, ढोल ताशे के साथ किया भव्य स्वागत,

कृष्णा पांडे,

दोनों संतों के शामिल होने से जीपीएम जिला भी बनेगा भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी

पेण्ड्रा (दिनांक 18 जनवरी 2024) :
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के न्यौते पर भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने अयोध्याधाम जाने के लिए निकले स्वामी परमात्मानंद एवं स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य का दुर्गा चौक पेण्ड्रा में श्रीराम भक्त विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा पुष्प वर्षा, ढोल ताशे के साथ भव्य स्वागत किया गया। मंदिर उद्घाटन में दोनों संतों के शामिल होने से जीपीएम जिला भी भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बन रहा है।

22 जनवरी 2024 को अयोध्या धाम में नव निर्मित भव्य मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के द्वारा जीपीएम जिले के गोरखपुर के संस्कृत विद्या पीठ के स्वामी परमात्मानंद महाराज एवं बंधी पेण्ड्रा निवासी दुर्गा मंदिर पेण्ड्रा के पुजारी स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य कामता महाराज को आमंत्रण पत्र भेजा गया है, जिससे जिले वासियों में हर्ष एवं उत्साह है।

भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए दोनों संत गुरुवार 18 जनवरी को सुबह 10 बजे अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान किए। इस दौरान दोनों संतों का दुर्गा चौक पेण्ड्रा में श्रीराम भक्त विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा पुष्प वर्षा, ढोल ताशे के साथ भव्य स्वागत किया गया।

स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के जीपीएम जिलाध्यक्ष हर्ष छाबरिया, विश्व हिंदू परिषद के जीपीएम जिला उपाध्यक्ष आनंद साहू, बजरंग दल की जिला संयोजक सागर पटेल, जिला मंत्री प्रकाश साहू, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामजी श्रीवास, नगर पालिका गौरेला के उपाध्यक्ष संदीप मंजू जायसवाल, विशाल साहू, सरोज पवार, प्रिया त्रिवेदी, मीनू पाण्डेय, संतोषी साहू, वंदना पाण्डेय, सुधा पटेल, वैशाली पाण्डेय, विनय पाण्डेय, देवांश तिवारी, महेश मिश्रा, अभय वर्मा, शुभम गुप्ता, शनि पटेल, आशीष केशरी, नवीन विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, रोहित अग्रवाल, नितिन ध्रुवंशी, वरुण मेठवानी, संदीप सिंघई, चेतन वासुदेव, रूपेश, श्रीकांत ताम्रकार, भूपेंद्र चौधरीइत्यादि सहित बड़ी संख्या में श्रीराम भक्त उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *