[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

राजस्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ता संघ पेंड्रा रोड ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

राजस्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ता संघ पेंड्रा रोड ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

कृष्णा पांडे,

भ्रष्टाचार अनियमितता पर अंकुश नहीं लगा तो दी आंदोलन की चेतावनी

जिला जी पी एम के अनुविभाग पेंड्रा रोड के सभी तहसील कार्यालयों में धड़ल्ले से मनमर्जी एवं खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है किसान एवं ग्रामीण हो रहें हलाकान परेशान यहां तक की जिले के अधिवक्ता भी राजस्व विभाग की ऐसी कार्यप्रणाली से नाराज़ बताएं जा रहे हैं । प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील पेंड्रारोड, पेंड्रा, सकोला राजस्व विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं जिसकी लिखित शिकायत माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव सांय छत्तीसगढ़ शासन से की है अपनी शिकायत में अधिवक्ता संघ पेंड्रारोड ने कहां है की राजस्व विभाग के कर्मचारी पर अधिकारियों का कोई नियंत्रण नहीं है कर्मचारी अक्सर न्यायालयीन, कार्यालयीन समय पर कार्यालयों से नदारत रहते हैं इन्हें बाकायदा चाय व पान के ठेले पर तफरीह करते देखा जा सकता है वहीं दूसरी ओर अधिकारी न्यायालयीन समय पर न्यायिक कार्य के लिए न्यायालय में नहीं बैठते हैं जिससे सीमांकन, बटांकन, नामांतरण ,भू अभिलेख से संबंधित सामान्य कार्य के लिए आमजन के साथ साथ अधिवक्ताओं को चक्कर काटने पड़ रहें हैं

राजस्व न्यायालय / कार्यालय में रिश्वत दिए बिना नहीं होता कोई भी कार्य रिश्वत नहीं मिलने पर फाईल तक कर दी जाती हैं गायब

राजस्व न्यायालय/ कार्यालय में डायवर्सन , नामांतरण, बंटवारा जैसे और भी प्रकरणों में बिना रिश्वत लिए आदेश पारित नहीं किया जाता रिश्वत नहीं मिलने की स्थिति में प्रकरण महीनो तक लंबित रखा जाता है यहां तक प्रकरणों की फाईल तक गायब कर दी जाती है पटवारियों के द्वारा सीमांकन ,अभिलेख दुरूस्तीकरण , प्रतिवेदन, नकल आवेदन की रशीद आवेदन पत्रो का आनलाइन / आफलाइन पंजीयन बिना रिश्वत लिए नहीं किया जाता

राजस्व विभाग में दलालों का है बोलबाला सभी कार्य होतें हैं दलालों के माध्यम से

राजस्व विभाग में दलाल इतने सक्रिय हैं की अधिकारी इन्हीं के माध्यम से आवेदन लेते हैं और इनके दिए आवेदनो पर बिना रोक टोक किसी भी समय तत्काल निराकरण कर दिया जाता है । राजस्व अधिकारी कर्मचारियों को अपने आला अधिकारी का जरा भी भय नहीं इनके हौसले इतने बुलंद हैं की इनके द्वारा साफ तौर पर कहा जाता है की इनकी शिकायत जहां मर्जी हो वहां कर लो इनके इस प्रकार के कथन से इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता की कहीं न कहीं आला अधिकारी के आपसी सलवा जुडूम से ही राजस्व विभाग भ्रष्टाचार इबारत लिख रहा है । इस पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री विष्णु देव सांय छत्तीसगढ़ शासन से की गई अब देखना है की इस मामले पर क्या कार्यवाही की जाती है ।

राजस्व विभाग में व्याप्त रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार अनियमितता मनमर्जी पर यदि अंकुश नहीं लगा तो सड़कों तक आंदोलन किया जाएगा ।

कैलाश राठौर अध्यक्ष अधिवक्ता संघ पेंड्रारोड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *