डॉ विनोद तिवारी चुने गये- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के छत्तीसगढ़ प्रांत अध्यक्ष।
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का चुनाव संम्पना हुआ। वर्ष 2024 के लिए बिलासपुर के प्रतिष्ठित अस्थि रोग विशेषज्ञ व संचालक संजीवनी हॉस्पिटल डॉ. विनोद तिवारी को चुना गया। वर्ष 2025 के अध्यक्ष डॉ प्रभात पाण्डेय, भिलाई होंगे ।सचिव के रूप में डॉ नितिन जुनेजा होंगे। खास बातचीत में डॉ विनोद तिवारी ने आगामी वर्ष भर की रूपरेखा बनाई है। आईएमए का 17-18 फरवरी 2024 को प्रदेश स्तर वार्षिक अधिवेशन बिलासपुर में होगा। उस अधिवेशन में आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी उपस्थित होंगे। अपनी प्रमुख प्राथमिकता में डॉ विनोद तिवारी ने बताया कि प्रत्येक जिला ईकाई एक गांव को गोद लेगा जहां माह में एक बार सदस्यगण निःशुक्क स्वास्थ्य सेवा देगें। साफ-सफाई, स्वास्थय जागरुकता पर कार्य करेंगे, इससे उस गाँव के समग्र स्वास्थ्य उन्नयन का प्रयास किया जायेगा।
वर्ष 2024 को महिला सशक्तिकरण के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा।इसके अंतर्गत महिला चिकित्सकों की विशेष इकाई, वैज्ञानिक संगोष्ठी, अधिवेशन व स्वास्थ्य उन्नयन हेतु कदम उठाए जाएंगे।
सदस्यों के बहुप्रतिक्षित मांग को पूरा करने हेतु प्रयास किया जायेगा। जैसे 50 बिस्तर से छोटे अस्पताल को क्लीनिकल इंटेविननामेंट के जकड़ से मुक्त करना, मेडिकल स्टूडेंट्स का बॉन्ड खत्म करता, अस्पताल संचालन हेतु सरकार शासन के साथ तालमेल बैठाना,रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का सरलीकरण करना प्रमुख होगा। आयुष्मान भारत योजना के छत्तीसगढ़ में एक मॉडल के रूप में स्थापीत करना, शासन अनुरोध कर इसका सरलीकरण कर पैकेज व दाना तथा इसमें दन्त चिकित्सा को भी शामिल करना है। वरिष्ठ व ख्यातिनाम चिकित्सकों का सहयोग मेडिकल कालेज में पढ़ाई व आपरेशन करने हेतु पहल करना । वर्ष में एक बार दुरुस्त जनजातीय गाँव में बाद एवं मल्टी स्पेसलिस्ट का निःशुल्क शिविर लगाना है। प्रदेश के अंतिम पंक्ति के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।
ज्ञात हो कि इंडियन मेडिकल असोशिएशन विश्व के चिकित्सकों का बड़ा संगठन है। जो आपने सामाजिक कार्यों से विश्व में किर्तिमान स्थापित किया है।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836