[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

डॉ.भीमराव अंबेडकर ने संविधान को बनाने में अहम भूमिका निभाई थी : बुधवरिया मराबी।

*संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर ने भारत के संविधान को बनाने में अहम भूमिका निभाई थी : बुधवरिया मराबी*
*””हर्ष उल्लास व राष्ट्र भक्ति भावना के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह””*

*शिक्षकों के मार्गदर्शन व प्रेरणा से विद्यार्थी हर चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होते हैं छात्र छात्राओं की प्रतिभाओं को निखारने का कार्य करते हैं विद्यालय के शिक्षक :आसमन*

*संयुक्त रूप से पूर्व माध्यमिक शाला मड़ई बच्छापारा परिसर में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया*
*छात्र छात्राओं ने देशभक्ति राष्ट्रभक्ति भावना से ओतप्रोत गीत में सामूहिक नृत्य व कविता पाठ कर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए*

*मादरधुन में ग्रामीणों ने डंडा शैला नृत्य प्रस्तुत कर लोक पर्व छत्तीसगढ़ी संस्कृति का संदेश दिया पंचायत जनप्रतिनिधियों ने पुरस्कार वितरण कर कलाकारों व छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया

कृष्णा पांडे,

पेंड्रा/कोटमी:- राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की 74 वीं वर्षगाँठ एवं 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह संयुक्त रूप से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ई परिसर में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।माध्यमिक शाला एवं ग्राम पंचायत में सरपंच बुधवरिया बाई द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा प्राथमिक शाला में बच्छापारा में मनमोहन सिंह द्वारा ध्वज फहराया गया एवं तिरंगे झंडे को सलामी दी गई।
पंचायत अंतर्गत प्राथमिक शाला बच्छापारा,प्राथमिक शाला मड़ई,पूर्व माध्यमिक शाला मड़ई के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति राष्ट्रभक्ति भावना से ओतप्रोत गीत में सामूहिक नृत्य व कवितापाठ कर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया।पंचायत जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच बुधवरिया बाई मराबी,अध्यक्षता मनमोहन सिंह,विशिष्ट अतिथि धनेश्वर दास,अमोल सिंह अर्मो उपसरपंच,आसमन सिंह ग्रामसभा अध्यक्ष,ओमवती मराबी,इतवार सिंह,उमेंद सिंह,सुमेर सिंह आयाम,जमीला आयाम, महान सिंह,परमेश्वर सिंह,हरवंश सिंह,बहादुर सिंह भानू,केवल सिंह मराबी,आशुतोष शर्मा,ध्यान सिंह मराबी मंचस्थ थे। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक बलराम तिवारी द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन प्रभारी प्रधानपाठक आशुतोष शर्मा ने किया।
कार्यक्रम के शुभारम्भ में माँ सरस्वती भारतमाता,छत्तीसगढ़ महतारी व महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया गया तदुपरान्त “अरपा पैरी के धार” राज्यगीत का सम्मान किया गया इस अवसर पर चांदनी एवं साथी द्वारा सरस्वती वंदना गीत प्रस्तुत किया गया। अभ्यागत अतिथियों का स्वागत सम्मान बैच लगाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर अभिनन्दन किया गया। सर्वप्रथम विद्यार्थियों द्वारा पीटी का प्रदर्शन प्रशिक्षक योगेश बिसेन के संचालन में किया गया। इसके साथ ही विद्यालय के बच्चों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।इस कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण का केंद्रबिंदु स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया मादर धुन में शैला डंडा नृत्य रहा जो कि लोक पर्व छत्तीसगढ़ी संस्कृति का संदेश प्रदान कर रहा था।इस अवसर पर वरिष्ठ नर्तक दल के ग्रामीणों को जनप्रतिनिधियों एवं विद्यालय के शिक्षकों द्वारा पीला भगवा गमछा व नकद राशि भेंटकर सम्मानित किया गया वहीं छात्र छात्राओं को कॉपी पेन टिफिन,कम्पास बॉक्स पेन बॉक्स पुरस्कार वितरित किये गए।
राष्ट्रीय पर्व के उपलक्ष्य में विशिष्ट अतिथि आसमन सिंह ने सम्बोधित किया कि शिक्षकों के मार्गदर्शन व प्रेरणा से विद्यार्थी हर चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होते हैं छात्र छात्राओं की प्रतिभाओं को निखारने का कार्य विद्यालय के शिक्षक करते हैं। शिक्षकों के आने से पहले से ज्यादा बदलाव देखने को मिल रहा है।
मुख्य अतिथि की आसन्दी से बुधवरिया मराबी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे भारत देश का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू होने के साथ ही भारत को पूर्ण गणराज्य घोषित किया गया था।देश को गणतंत्र घोषित किया गया इस दिन से हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में हम सभी मनाते चले आ रहे हैं। डॉ.भीमराव अम्बेडकर ने भारत के संविधान को बनाने में अहम भूमिका निभाई थी जिसके कारण पूरा भारत देश संविधान निर्माता के रूप में बाबा साहब को याद करता है।विशिष्ट अतिथि इतवार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस देश की आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारी नेताओं ने अपने जीवन का बलिदान दे दिये भारत देश की आन बान शान को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिए लेकिन भारत देश पर कभी आंच नहीं आने दिए।इस अवसर पर बच्चों ने बहुत अच्छा कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये हैं।विशिष्ट अतिथि भाजपा नेत्री ओमवती मराबी ने सम्बोधित किया पूरा भारत देश आज गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है विद्यार्थियों को एक अच्छा अवसर मिलता है इसलिए अमर शहीदों की याद में वर्षगाँठ मनाते हुए बेहतर से बेहतर अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति दें हर विद्यार्थी में प्रतिभा होती है उन प्रतिभाओं को सामने लाना कुशल शिक्षकों के मार्गदर्शन में होता है।कार्यक्रम की सफलता और बच्चों की सराहनीय प्रस्तुति शिक्षकों और छात्र छात्राओं की मेहनत पर निर्भर करता है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से भेलन सिंह मराबी,प्रदीप मराबी,सुरेश मराबी,मदन सिंह,कोमल मराबी,चन्द्रभान सिंह,लल्ली बाई पंच,राधा बाई पंच,नैना बाई पंच, टीकम सिंह पंच,भोले सिंह पंच, मोतीलाल,चैन सिंह,पुष्पा बाई,रामफूल बाई,रामजी मराबी, बलराम तिवारी,कविता भानु,योगेश बिसेन,जुगमुनी बैगा,मीनू एवं विद्यालय एवं आँगन बाड़ी के समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *