*भारत माता वहिनी ने नशा मुक्ति के लिए निकाली जन जागरूकता रैली*
कृष्णा पांडे,
गौरेला पेंड्रा मरवाही,
/ शहीद दिवस के अवसर पर आज कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया के निर्देशन में भारत माता वहिनी ने नशा मुक्ति के पक्ष में जन जागरूकता रैली निकाली। जनपद पंचायत क्षेत्र गौरेला के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में नशा मुक्ति संकल्प एवं शपथ का आयोजन किया गया। समूह की महिलाओं ने नशा मुक्ति के पक्ष में जन जागरूकता हेतु रैली निकाल कर जन सामान्य से संकल्प एवं शपथ पत्र में हस्ताक्षर करवाए। शहीद दिवस पर नशा मुक्ति हेतु सकारात्मक वातावरण बनाकर ग्राम पंचायतों में गठित भारत माता वाहिनी स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बृहद रैली निकालकर हाथ में तख्ती लेकर विभिन्न स्लोगन और नारा लिखकर भ्रमण किया गया। इसके साथ ही नशा से होने वाले दुष परिणाम के बारे में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836