समाजसेवी प्रवीण झा 1001 श्रद्धालुओं को कराएंगे अयोध्या की यात्रा, रजिस्ट्रेशन हुई पूर्ण…
रजिस्ट्रेशन समापन समारोह में राम भक्त प्रवीण झा ने भगवान राम की कृपा एवं आशीर्वाद के कारण ही भगवान के नलिहाल से 1001 भक्तों के साथ स्वयं रामनवमी के दिन राम जन्मभूमि अयोध्या में रामलला का दर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल को दोपहर
से 25 बस में सवार राम भक्तों की यात्रा प्रारंभ होगी और 17 अप्रैल रामनवमी के दिन दर्शन करके 18 अप्रैल को बिलासपुर वापसी होगी
1 बजे बिलासपुर के पुलिस ग्राउंड मिलन प्रमुख), दिलीप शर्मा (नगर व्यवस्था प्रमुख), डॉक्टर ओम मखीजा एवं राम भक्त गण उपस्थित होकर कार्यक्रम को पूर्ण रूप से भक्ति में बना दिए ।
जाकर श्री राम लला के दर्शन कराने का निर्णय किया है।
अयोध्या लाने ले जाने के लिए 25 बसों की व्यवस्था की जाएगी। यह यात्रा न केवल निःशुल्क होगी
पुरुषोत्तम श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में
रामभक्तो के बीच अभूतपूर्व उत्साह है और हर कोई रामलला के दर्शन के लिए आतुर है। इसे ध्यान में रखते हुए बिलासपुर के समाजसेवी
उद्योगपति प्रवीण झा ने हर वर्ष 1001 लोगो को अयोध्या ले
की मूर्ति स्थापित किए जाने को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अचानक उनके मन में विचार आया कि क्यों न बिलासपुर संभाग के श्रद्दालुओं को रामलला के दर्शन करवाने की व्यवस्था की जाए। इसी विचार को मूर्त रूप देते हुए यह निर्णय लिया गया कि बिलासपुर संभाग से 1001 श्रद्धालुओं को हर साल रामनवमी पर रामलला के दर्शन के लिए निःशुल्क अयोध्या ले
जाया जाएगा। इसमें 18 से 65 साल की आयु वाले ऐसे श्रद्धालुओं का पहले आया पहले पाया की
। यात्रा को स्वयं छत्तीसगढ़ के उत्तरप्रदेश के अयोध्या में मर्यादा बल्कि भोजन, नाश्ता और अयोध्या तर्ज पर पंजीयन कराए गए। प्रवीण मुख्यमंत्री हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बिलासपुर के लगभग 100
पत्रकार बंधु गण यात्रा में स्वयं शामिल रहेंगे। आज के कार्यक्रम के अतिथि गण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नारायण नामदेव (सह प्रांत प्रचारक), प्रदीप शर्मा (नगर संचालक), गणपति रॉयल (प्रांत
में ठहराने तक की पूरी व्यवस्था और वहां से दर्शन उपरांत झा ने बताया कि यात्रा के नाम पर
श्रद्धालुओं को वापस बिलासपुर श्रद्धालुओं से किसी भी प्रकार लाने की व्यवस्था भी प्रवीण ज्ञा
और उनकी टीम द्वारा की जाएगी। श्रद्धालुओं का बीमा भी कराया जायेगा। पत्रकारों से चर्चा करते श्री झा ने बताया कि राम लला के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा.
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836