[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

अरपा महोत्सव पर नदियों और वनों के संरक्षण हेतु जन जागरूकता मैराथन 9 फरवरी को,

 

*अरपा महोत्सव पर नदियों और वनों के संरक्षण हेतु जन जागरूकता मैराथन 9 फरवरी को*

*21 किलोमीटर मैराथन में शामिल होने के लिए कराना होगा पंजीयन*

*5 हजार, 3 हजार और 2 हजार रुपए मिलेेंगे नकद पुरस्कार*

कृष्णा पांडे ,

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 07 फरवरी 2024/ जीपीएम जिले की चौथी वर्षगांठ पर आगामी 10 फरवरी को अरपा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा मल्टी पर्पस शाला मैदान पेण्ड्रा में आयोजित हो रहे गरिमामय समारोह में विभागीय स्टॉल, पर्यटक स्थलों की झलक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फूड जोन, आनंद मेला आकर्षण के केंद्र होेंगे। जिला स्थापना का उलक्ष्य जिले की शान और पहचान के लिए चर्चित अरपा नदी के नाम पर अरपा महोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर जिले से उद्गम नदियों-अरपा, सोन, तान, तिपान, बम्हनी, जोहिला, मलनिया और ऐलान के साथ ही मनोहारी वनों एवं पहाड़ियों के संरक्षण के लिए 21 किलोमीटर का जागरूकता मैराथन 9 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है। इस मैराथन में 5 हजार, 3 हजार और 2 हजार रूपए के नगद पुरस्कार भी रखे गए है।
21 किलोमीटर का मैराथन 9 फरवरी को प्रातः 6 बजे वनमण्डलाधिकारी कार्यालय मडना डीपो से शुरू होगा और ओवरब्रिज, कुर्रीपारा बाइपास, सिविल कोर्ट स्क्वेर, रानी दुर्गावती चौक, कलेक्टर ऑफिस होते हुए सेमरा बाई पास पर समाप्त होगी। मैराथन में शामिल होने के लिए पंजीकरण लिंक http://usfvci.ttu.cc पर पंजीयन करा सकते है तथा मोबाइल नंबर पर 7024515104, 7898218777, 8349711524 पर संपर्क कर सकते है। अरपा महोत्सव पर 5 किलोमीटर का भी मैराथन आयोजित किया जा रहा है। इसमें कोई भी भाग ले सकते है, इसके लिए पंजीयन की आवश्यकता नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *