छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर
अरपा महोत्सव पर आयोजित मैराथन में सभी वर्ग के धावकों ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग
*कलेक्टर ने विजेता धावकों को किया पुरस्कृत*
कृष्णा पांडे ,
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 09 फरवरी 2024/ जीपीएम जिला गठन के चौथी वर्षगाठ पर 10 फरवरी को आयोजित अरपा महोत्सव के उपलक्ष्य पर आज नदियों और वनों के संरक्षण के लिए जनजागरूकता लाने के उद्देश्य से 21 किलोमीटर और 5 किलोमीटर मैराथन आयोजित किया गया। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया के मार्गदर्शन में आयोजित 21 किलोमीटर के मैराथन का शुभारंभ कार्यालय वनमण्डलाधिकारी मड़ना गौरेला से शुरू होकर ओवरब्रिज, कुर्रीपारा बाइपास, सिविल कोर्ट स्क्वेर, रानी दुर्गावती चौक, कलेक्टर ऑफिस होते हुए सेमरा बाई से वापस वनमण्डलाधिकारी कार्यालय में समाप्त हुआ। इसके साथ ही इसी रूट पर 5 किलोमीटर का मैराथन भी आयोजित किया गया।
कलेक्टर ने विजेता धावकों को 5 हजार रुपए प्रथम, 3 हजार रुपए द्वितीय और 2 हजार रुपए तृतीय नगद पुरस्कार के साथ ही शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मैराथन में पंजीकृत सभी धावकों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। 21 किलोमीटर मैराथन में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान राजेश मरावी, द्वितीय स्थान अशलेश कुमार, तृतीय स्थान सागर केंवट और महिला वर्ग में प्रथम स्थान लक्ष्मी मरावी, द्वितीय स्थान प्रियंका चौधरी, तृतीय स्थान अंशु माला का रहा। इसी तरह 5 किलोमीटर मैराथन में पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान चंद्रभान सिंह, द्वितीय स्थान पुर्षाेत्तम सिंह, तृतीय स्थान मोहन राठौर और महिला वर्ग में प्रथम स्थान कुसुम ओट्टी, द्वितीय स्थान जयमंत्री देवी एवं तृतीय स्थान पर शांति पैकरा रही।
वनमण्डलाधिकारी शशि कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, परियोजना प्रशासक डीआडीए केपी तेंदुलकर, एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया। मैराथन में बड़ी संख्या में सभी वर्ग के धावकों के साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आई नागेश्वर राव, जिला शिक्षा अधिकारी जेके शास्त्री सहित जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी भाग लिया।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836