[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

सवालिया,छात्रावास अधिक्षिका सुहासनी मिश्रा  को नोटिस के बाद बचाने की कोशिस कार्यवाही पर विलम…क्यूँ ?

विभागीय अधिकारियों पर कई सवालिया,छात्रावास अधिक्षिका सुहासनी मिश्रा  को नोटिस के बाद बचाने की कोशिस कार्यवाही पर विलम…क्यूँ ?

कृष्णा पांडे,

पूर्व मे भी आदेश दिया गया था…की कोई भी बच्चों को किचन का कार्य नहीं करना हैं फिर भी अधिक्षिका की लापरवाही के चलते 7 वी कक्षा की छात्रा की गर्म पानी से जलने की दुर्घटना आयी सामने…अपनी कार्य पर सजग नहीं सुहासनी मिश्रा आदेश का खुला उलंघन।

गौरेला पेंड्रा मरवाही :- में सभी संचालित छात्रावास अधीक्षकों को छात्रावास में निवास छात्रों से किचन कार्य नहीं कराए जाने संबंधी निर्देशित दिया गया था किंतु आपके छात्रावास में निवासरत कक्षा सातवीं की छात्रा गर्म पानी से जलने की दुर्घटना सामने निकल कर आया है जो छात्राओं की सुरक्षा के प्रति आपकी लापरवाही को प्रदर्शित करता है। सुहासनी मिश्रा छात्रावास अधिक्षिका प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास मरवाही मे पदस्थ है। मामला के उक्त दुर्घटना के संबंध मे नोटिस जारी हुआ था जिसकी स्पष्टीकरण तीन दिवस के भीतर आधु हस्ताक्षर करता के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करना सुनिश्चित था। पर समय अवधि के भीतर स्पष्टीकरण के साथ उपस्थित नहीं हुआ गया इस अवस्था मे स्पष्टीकरण समाधान कारक नहीं होने की दशा में आपके विरुद्ध एक पक्षी कार्यवाही की जावेगी जिसकी संपूर्ण जवाबदारी आपकी होगी पर अधिक्षिका से जानकारी लेने पर पता चला कि , आज दिनांक तक छात्रावास अधिक्षिका सुहासनी मिश्रा के द्वारा कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया फिर भी उच्य अधिकारी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं, कही राजनीति दबाव तो नहीं, कार्यवाही न होने पर विभागीय अधिकारियों पर कई सवाल खड़े होते हैं या कार्य के प्रति लापरवाही बारतने वाले अधिक्षिका को बचाने की कोशिस किया जा रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *