जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के बच्चों का एक्सपोजर भ्रमण
कृष्णा पांडे,
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही
कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत जिले के सेकेण्डरी स्तर के स्कूली छात्र/छात्राओं एवं शिक्षको का इन्द्रिरागांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक एवं दर्शनीय स्थलो का एक्सपोजर विजिट किया गया।
सहा. जिला परियोजना अधिकारी लखन लाल जाटवर, के. आर. दयाल, प्र्रभारी प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी मुकेश कोरी द्वारा बसों को हरी झण्डी दिखाकर प्रातः 08ः00 बजे अमरकंटक हेतु रवाना किया गया। अमरकंटक जाते हुये दुर्गाधारा के प्राकृतिक सौंदर्य एवं भौगोलिक स्थिति का अवलोकन कराया।
माँ नर्मदा के उदगम स्थल में मंदिर परिसर में स्थिति देवी, देवताओं का दर्शन भी बच्चों को कराया गया,
सोनमुड़ा होते हुये बच्चों ने जैन मंदिर का भ्रमण कर दोपहर का भोजन किया। तत्पश्चात इन्द्रिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातिय विश्व विद्यालय अमरकंटक में बच्चों ने लाईब्रेरी अवलोकन किया तथा विभिन्न प्रकार की पुस्तकें एवं पढ़ने की सुविधाओं को देखा,
विज्ञान संकाय के अंतर्गत केमेस्ट्री लैब, बायोटेक्निकल लैब, बाॅटनीकल लैब, कम्प्युटर लैब, आॅडिटोरियम, स्वीमिंग पुल सहित विश्वविद्यालय के प्रमुख क्षेत्रों का भ्रमण कर ज्ञानवर्धन एवं मनोंरंजक जानकारीयां प्राप्त की,
जिले के सेकेण्डरी स्तर के बच्चों को एक्सपोजर भ्रमण के माध्यम से विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और भाईचारे की भावना का विकास करने के उद्देश्य से एक्सपोजर विजिट कराया गया।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836