[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

भारतीय वायु सेना में एयरमेन बनने का सुनहरा अवसर*

*भारतीय वायु सेना में एयरमेन बनने अवसर

*लाल परेड ग्राउंड भोपाल में 28 मार्च से 5 अप्रैल तक भर्ती रैली आयोजित*

कृष्णा पांडे

एअरमैन मेडिकल असिस्टेंट के पदों पर होगी भर्ती*

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 28 फरवरी 2024/ भारतीय वायु सेना में एयरमेन (ग्रुप वाई-एअरमैन मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड) की भर्ती के लिए लाल परेड ग्राउंड भोपाल मध्य प्रदेश में 28 मार्च से 5 अप्रैल तक भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी श्री पी.एस. तिग्गा ने बताया कि मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड के लिए ऐसे अविवाहित आवेदक जिनका जन्म 24 जून 2003 और 24 जून 2007 दोनो तिथि सम्मिलित करते हुए के मध्य हुआ हो तथा कक्षा 12 वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश विषय में कम से कम 50 प्रतिशत तथा अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण किए हो, वे आवेदन के लिए पात्र होंगे।
इसके साथ ही डिप्लोमा इन फार्मेसी या बीएससी इन फार्मेसी किए हुए ऐसे आवेदक जिन्होने 10 प्लस 2 परीक्षा फिजिक्स, बायोलॉजी केमेस्ट्री एवं इंग्लिश विषय में 50 प्रतिशत अंक के साथ एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किए हों तथा फार्मेसी में डिप्लोमा या बीएससी में 50 अंकों के साथ उत्तीर्ण हों, पात्र होंगे। आवेदक का राज्य फार्मेसी कौंसिल से वैध रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। अविवाहित आवेदक जिनका जन्म 24 जून 2000 और 24 जून 2005 के मध्य तथा विवाहित आवेदकों का जन्म 24 जून 2000 और 24 जून 2003 के मध्य हो, वे मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड के पदों में आवेदन के लिए पात्र होंगे।
ऐसे आवेदक जो निर्धारित शैक्षणिक, शारीरिक योग्यता, मेडिकल स्टैंडर्ड आदि योग्यता पूर्ण करते हैं वे स्वयं द्वारा सत्यापित शैक्षणिक प्रमाण-पत्र की चार प्रति एवं मूल प्रति, 10 वीं की मूल प्रति एवं स्वयं द्वारा सत्यापित 4 छायाप्रति, स्थानीय निवास की मूल प्रति एवं छायाप्रति, काली स्लेट में अपना नाम व जन्मतिथि लिखा हुआ, कलर फोटो एवं सहमति पत्र के साथ भर्ती रैली स्थल पर पहुंच कर भर्ती रैली में सम्मिलित हो सकते है। अधिक जानकारी के लिए टेलीफोन नंबर 0755-2661955 में सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *