[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति का बैठक सम्पन्न ,शोभ यात्रा की शुरु हो गई तैयारियां.

 

*हिन्दू नव वर्ष शोभायात्रा का नेतृत्व करेंगे प्रभु श्री राम जी*

*बैठक – शहर में हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति का बैठक सम्पन्न ,शोभ यात्रा की शुरु हो गई तैयारियां.*

*शहर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2081 के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकालने का निर्णय नगर के सभी सनातनीयों के द्वारा लिया गया ।*

*रविवार को खाटू श्याम मंदिर प्रांगण में बैठक हुई इस बैठक में नगर के सभी धार्मिक, सामाजिक ,राजनीतिक संगठनों ,भजन मंडलियों के सदस्य पदाधिकारी और महिलाएं उपस्थित हुए,नववर्ष शोभा यात्रा का नेतृत्व मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की झांकी के रूप में रहेगी, इस बैठक में सभी की सहमति से निर्णय लिया गया कि इस बार भी शोभायात्रा हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2081 अर्थात 9 अप्रैल को निकाली जाएगी, इसके लिए बैठक में उपस्थित लोगों ने नगर के सभी लोगों से 9 मार्च को दोपहर 3:00 बजे तक पुलिस मैदान में पहुंचने का आग्रह किया गया.*

*पुलिस मैदान से शोभायात्रा पूजा अर्चना के साथ शुरू होगी एवं शोभायात्रा सत्यम चौक,अग्रसेन चौक,लिंक रोड से होते हुए तारबहार चौक,शिव टाकीज चौक, गांधी चौक ,जूना बिलासपुर, गोल बाजार ,सदर बाजार, सिम्स चौक,देवकीनंदन चौक से होते हुए तिलक नगर स्थित हनुमान मंदिर में पहुंचेगी, यहां पर विभिन्न टोलीयो के द्वारा भक्तिमय् प्रस्तुति दी जाएगी, इसके साथ ही महा आरती और प्रसाद वितरण के साथ समापन होगा । हर साल की तरह इस वर्ष भी अधिक संख्या में धार्मिक और राष्ट्रीयता से ओतप्रोत झांकियां शामिल करने का निर्णय लिया गया है,एवं छत्तीसगढ़ का पारंपरिक राउत नाचा, प्रयागराज से सजीव हनुमान जी की झांकी हनुमान जी की चलित झांकी बैंड ढोल सुसज्जित रथ शोभा यात्रा में भव्यता और अलौकिक वातावरण का निर्माण करेंगे क्योंकि इस वर्ष अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम लला विराज चुके हैं इसलिए इस वर्ष शोभायात्रा का नेतृत्व भगवान श्री राम लला की झांकी नेतृत्व करेगी ,उड़ीसा का प्रसिद्ध घंटा बजा केरल का वायलिन बाजा उत्तराखंड का विशेष झांकी दल शोभायात्रा में सम्मिलित होंगे।*
*बैठक में यह भी निर्णय लिया क्या कि शोभायात्रा के मार्ग के हर चौक चौराहे को भगवामय एवम सुसज्जित रुप से सजाया जाएगा ,बैनर पोस्टर नगर में लगाया जाएंगे सभी मंदिर में शोभायात्रा के संबंध में छोटी-छोटी बैठकर लेकर जन जागरण किया जाएगा ।*
*शोभायात्रा में समिति के कार्यकर्ता सफाई व्यवस्था का भी भी ध्यान रखा जाएगा अंत में शोभायात्रा तिलक नगर हनुमान मंदिर में प्रभु अर्चना के साथ समाहित की जाएगी और विशेष आतिशबाजी कर नगर के सभी लोगों को प्रसाद एवं भंडारे का वितरण किया जाएगा।*
*इस वर्ष हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति का एक मील का पत्थर स्थापित हो रहा है एक ही बैनर के तले एक ही मार्ग से होते हुए यह शोभायात्रा अपने दसवें वर्ष में प्रवेश कर रही है इस शोभा यात्रा का ना ही कोई अध्यक्ष ना ही कोई सचिव है इस शोभा यात्रा को प्रभु अपने आशीर्वाद से निरंतर लगातार 10 वर्षों से सफल बनाते आ रहे हैं।*

*इस शोभायात्रा में झांकियां का निर्माण हिंदू समाज के विभिन्न घटकों और शहर के सामाजिक संगठनों की ओर से किया जाएगा, इस बार श्री राम जी की झांकी नए रूप और साथ सजा के साथ श्री राम जी के पूरे वैभव यश और कृति के साथ प्रकट होगी, बैठक में झांकियां के निर्माण सहित आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं और तैयारी पर चर्चा कर जिम्मेदारियां का निर्धारण किया गया, नव वर्ष की शोभायात्रा में धर्म प्रेमियों की उपस्थिति और इसके लिए जरूरी प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित किया गया, इस बैठक में धर्म प्रेमियों ने अपने-अपने विचार रखे और कई सुझाव भी दिए..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *