- *महाशिव रात्रि पर आदर्श नगर चांपा में शोभायात्रा के साथ प्रसाद भंडारा का आयोजन*
न्यूज चांपा । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आदर्श नगर चांपा में श्री रामेश्वर महादेव मंदिर
में पूजन भगवान शंकर की विशेष कृपा सभी भक्तो पर महाशिवरात्रि पर्व पर होती हैं । महाशिवरात्रि पर्व को मनाने का मुख्य कारण इस दिन भगवान शिव जी सबसे पहले शिवलिंग के रूप में प्रकट हुए थे। महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव जी और देवी मां पार्वती का विवाह हुआ हैं एवं सभी द्वादश ज्योतिर्लिंग महाशिवरात्रि के दिन ही प्रगट हुए हैं इसीलिए महाशिवरात्रि पर्व का विशेष महत्व होता हैं। आदर्श नगर चांपा में पर्व को धूमधाम से मनाने हेतु सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय हैं। हर,-हर महादेव।श्री रामेश्वर महादेव मंदिर महाशिवरात्रि कार्यक्रम। (08- 03-2024 को महाशिवरात्रि के दिन मंदिर प्रांगण से शोभायात्रा सुबह 8:30 बजे प्रारंभ होगी । शोभायात्रा श्री रामेश्वर महादेव मंदिर से बरपाली चौक, शोभायात्रा में सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय हैं समय पूर्व मंदिर पर पहुंचने की कृपा करेंगे।शोभायात्रा में संभव हो तो पीला ,भगवा व लाल कपड़ा पहने । शोभायात्रा में पानी की व्यवस्था रहेगी । पानी का पाउच डीजे वाले गाड़ी पर रहेगा तथा 12:00 बजे से पूजा प्रारंभ होगा । भंडारा प्रसाद का कार्यक्रम लगभग दोपहर 1:30 बजे से प्रारंभ होगा । इस कार्यक्रम में आदर्श नगर में निवासी या अन्य क्षेत्र में निवास करने वाले हो सभी की उपस्थिति देकर पुण्य की भागीदार बने।