[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अंतर्राज्जीय पुलिस एवम् प्रशासन के अधिकारियों की हुई समन्वय बैठक…

*आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अंतर्राज्जीय पुलिस एवम् प्रशासन के अधिकारियों की हुई समन्वय बैठक*

*कानून व्यवस्था के साथ ही मतदान शांति पूर्ण हो इस पर बनी रणनीति*

*बेहतर तालमेल के साथ बार्डर में अपराधों के रोकथाम के लिए हुई चर्चा*

कृष्णा पांडे,
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदान शांतिपूर्ण हो इस हेतु आपसी सामंजस्थ स्थापित करने हेतु आज दिनांक 11.03.2024 को छत्तीसगढ़ एवम् मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिलों के पुलिस एवम् प्रशासन के अधिकारी समन्वय बैठक में उपस्थित रहे। जंहा पर गुण्डा बदमाशों के उपर कार्यवाही, वारंट तामीली, बार्डर चेकपोस्ट,नक्सली समस्या व अन्य चुनावी विषयों पर चर्चा की गई। मीटिंग के दौरान आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर विस्तृत चर्चा की गई। विशेषकर आबकारी, वारंटो का निष्पादन एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की चर्चा की गई।

मध्य प्रदेश से शहडोल जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक  दिनेश चंद्र सागर, उप पुलिस महानिरीक्षक  सविता सुहाने कलेक्टर डिंडोरी  विकास मिश्रा, कलेक्टर अनुपपुर  आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक अनुपपुर  जितेन्द्र पवार, पुलिस अधीक्षक डिंडोरी  अखिल पटेल, अतिरिक्त कलेक्टर शहडोल रोमानुश टोप्पो, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहडोल सुश्री अंजुलता पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी  अरविंद श्रीवास्तव, एसडीएम मंझोली  आर पी त्रिपाठी, एसडीओपी देवसर सिंगरोली  राहुल सय्याम एवम्
छत्तीसगढ़ से आयुक्त सरगुजा संभाग  जी. आर. चुरेन्द्र, पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज एवम् प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज  अंकित गर्ग, उप पुलिस महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक मुंगेली  गिरिजा शंकर जायसवाल, कलेक्टर मुंगेली  राहुल देव कलेक्टर एमसीबी  डी.राहुल वेंकट, कलेक्टर जीपीएम श्रीमती लीना कमलेश मांडवी पुलिस अधीक्षक जीपीएम श्रीमती भावना गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर, एसडीओपी गौरेला  श्याम कुमार सिदार, रक्षित निरीक्षक  भूपेंद्र कुर्रे थाना प्रभारी गौरेला सौरभ सिंह थाना प्रभारी पेंड्रा नवीन बोरकर शामिल हुये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *