*पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने रक्षित केंद्र, थाना गौरेला और सायबर सेल का किया औचक निरीक्षण*
कृष्णा पांडे,
जिला जीपीएम *पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता* के द्वारा आज दिनांक 12.03.2024 को रक्षित केन्द्र जिला गौ.पे.म. का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक के द्वारा रक्षित केन्द्र के परेड मैदान, निर्माणाधीन वाहन शेड, एवं आर्म्स शाखा, वाहन शाखा, स्टोर शाखा का निरीक्षण किया एवं शाखाओं के पंजी संधारण एवं वाहनो के रख-रखाव, रक्षित केन्द्र परिसर में साफ-सफाई, रखने का निर्देश दिया गया, निर्माणाधीन वाहन शेड का कार्य गुणवक्ता पूर्ण एवं समय पर किये जाने का निर्देश दिया गया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय आगमन कर समस्त कार्यालयीन स्टाफ को शाखाओं के संबंधित कार्यो के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के द्वारा थाना गौरेला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान मर्ग, शिकायत, अपराध, मुलाहिजा रजिस्टर, लंबित गिरफ्तारी वारंट एवं अन्य रजिस्टरों का अवलोकन तथा थाना परिसर व भवन का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराधों के निकाल, थाना परिसर में साफ-सफाई, दस्तावेजों के संधारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। थाना गौरेला के समस्त कर्मचारियों से रुबरु होकर ड्यूटी के दौरान आने वाले समस्याओं के संबंध में जानकारी लिया गया एवं निराकरण हेतु आश्वासन दिया गया तथा आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के मद्देनजर निष्पक्ष एवं पारदर्शी होकर मतदान को संम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर सभी विवेचकों को महिलाओं एवं बच्चों के उपर घटित अपराधों का निराकरण तत्काल किये जाने संबंध में निर्देशित किया गया इसके उपरांत सायबर सेल का निरीक्षण कर सायबर संबधी अपराधों के बारे में जानकारी लिया जाकर उनके निराकरण हेतु निर्देश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक श्रीमति गुप्ता ने सायबर सेल प्रभारी को निर्देशित किया कि सायबर फ्राड होने के बाद पीडित रकम कटने से काफी व्यथित हो जाता है और मदद की उम्मीद से आपके पास आता है उस दौरान उसकी हरसंभव मदद किया जावे।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836