[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

ऋण प्रकरणो के निराकरण में धीमी प्रगति पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी..

 

*ऋण प्रकरणो के निराकरण में धीमी प्रगति पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी*

कृष्णा पांडे,

*दस दिन के भीतर लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने के निर्देश*

*कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की हुई बैठक*

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 15 मार्च 2024/कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने विभिन्न विभागो द्वारा बैंको को भेजे गए ऋण प्रकरणो के निराकरण में धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होने सभी बैंको को अगले दस दिन के भीतर लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष ने आयोजित जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति (डीएलसीसी) की बैठक में कृषि, पशुधन, मछलीपालन, अजीविका मिशन, अंतव्यवसायी, खादी ग्रामोउद्योग सहित विभिन्न विभागो द्वारा विभिन्न योजनाओ के तहत हितग्राहियो, युवाओ, किसानो, स्वसहायता समूहो आदि के लिए रोजगार, स्वरोजगार, आजीविका गतिविधियो आदि के लिए ऋण स्वीकृति हेतु बैंको को भेजे गए ऋण प्रकरणो के निराकरण की बैैैंकवार और शाखावार समीक्षा की।

कलेक्टर ने सभी बैंकर्स को ऋण प्रकरणो के निराकरण में तेजी लाते हुए अगले दस दिन में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि लाने कहा। उन्होने अजीविका हेतु छोटे छोटे व्यवसायो के लिए ऋण प्रकरणो को संवेदनशीलता के साथ स्वीकृत करने कहा साथ ही प्रकरण अस्वीकृत होने की स्थिति मंे कारण सहित विभाग को सूचना देने तथा सभी शाखाओ में चेक लिस्ट चस्पा करने कहा, ताकि आवश्यक दस्तावेजो की कमी के कारण प्रकरण अस्वीकृत नही हो। कलेक्टर ने संबंधित विभागो को भी ऋण प्रकरणो को बैंको को भेजने के बाद फालोअप करते रहने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डांेगरे, परियोजना निदेशक डीआरडीए केपी तेन्दूलकर, एसडीएम मरवाही दिलेराम डाहिरे एवं पेण्ड्रारोड अमित बेक, संयुक्त कलेक्टर प्रिया गोयल, अग्रणी बैंक (एसबीआई) के मुख्य प्रबंधक प्रवीण कंडूलना सहित विभिन्न विभागो के जिला अधिकारी एवं बैंकर्स उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *