*मेडिकल नशा पर पूर्णतः नियंत्रण हेतु मेडिकल स्टोर पर औषधि एवं पुलिस विभाग का छापा*
*10 स्ट्रिप अल्प्राजोलेम टेबलेट जप्त, बिना किसी क्रय विक्रय रिकॉर्ड के अवैध रूप से बिक्री करते टीम ने पकडा*
कृष्णा पांडे,
*पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता* के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को मेडिकल नशा पर पूर्णतः नियंत्रण हेतु कार्यवाही का निर्देश दिया गया है जिस पर जिला पुलिस के द्वारा लगातार सूचनाओं पर कार्यवाही की जा रही है। आज दिनांक 15.3.2024 को थाना प्रभारी गौरेला को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तहसील तिराहा के पास स्थित तिवारी मेडिकल स्टोर के संचालक के द्वारा प्रतिबंधित दवाई की बिक्री नियमानुसार नही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक श्रीमति गुप्ता के द्वारा औषधि निरीक्षक, थाना प्रभारी गौरेला एवं सायबर सेल की टीम बनाकर कार्यवाही का निर्देश दिया गया।
संयुक्त टीम के द्वारा तहसील तिराहा गौरैला स्थित मेसेर्स तिवारी मेडिकल शॉप पर औषधि विभाग एवं पुलिस की टीम के द्वारा छापा मारा गया एवं निरीक्षण के दौरान प्रिस्क्रिप्शन औषधियों का बिना किसी क्रय विक्रय रिकॉर्ड के अवैध रूप से विक्रय करना पाया गया, प्रिस्क्रिप्शन औषधि 10 स्ट्रिप अल्प्राजोलेम प्रोपाइटर रमाशंकर तिवारी से जप्त किया गया । औषधि निरीक्षक पीयूष जायसवाल के द्वारा ड्रग एवं कास्मेटिक एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया जाकर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही हेतु रिपोर्ट औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी बिलासपुर को प्रस्तुत की गयी है।
संपूर्ण कार्यवाही में औषधि निरीक्षक श्री पीयूष जायसवाल, थाना प्रभारी गौरेला सौरभ सिंह, उप निरी. सनत मात्रे, सायबर सेल से उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव एवं स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836