*स्वीप कार्यक्रम के तहत दिव्यांग एवं वृद्धजनो ने ली शत प्रतिशत मतदान की शपथ*कृष्णा पांडे,
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 20 मार्च 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मण्डावी के मार्गदर्शन और जिला स्वीप नोडल कौशल प्रसाद तेंदुलकर के नेतृत्व में समाज कल्याण विभाग एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्त तत्वाधान में स्वीप कार्यक्रम के तहत दिव्यांग एवं वृद्धजनो ने शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली।
लोकसभा निर्वाचन 2024 में शतप्रतिशत मतदान हेतु ग्राम पंचायत सधवानी एवं ग्राम पंचायत कुड़कई में लेखाधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र श्रीवास, जिला मिशन प्रबंधक एनआरएलएम दुर्गाशंकर सोनी, समाज कल्याण विभाग से कोमल प्रसाद सोनी द्वारा शपथ दिलाई गई । लोकसभा निर्वाचन में सभी दिव्यांग एवं वृद्धजन मतदाओं से अपील की गई कि कोई भी परिवार एवं गांव का व्यक्ति जो कि 18 वर्ष से ऊपर है, जिसका मतदाता सूची में नाम है, निष्पक्ष होकर शतप्रतिशत मतदान करें एवं आस-पास के लोगों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें। किसी भी प्रलोभन से दूर होकर लोकतंत्र में अपनी शतप्रतिशत भागीदारी निभाकर चुनाव का पर्व देश का गर्व में हम सब मिलकर भागीदारी बनें।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836