*जीपीएम: जिले में फर्जी बिल फर्जीवाड़ा..फर्म शासन को लगा रहे चुना, 2017 में लागू हुआ था GST ,2021 मे काट रहे टीन नंबर बिल,*
कृष्णा पांडे,
गौरेला पेंड्रा मरवाही,: नवनिर्मित जिले में नया स्कैम आया है जहां निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार तो आम बात है अब बिल में फर्जीवाड़ा कर लाखो रुपए का घोटाला किया जा रहा है, जिसमे फर्म, पंचायत सचिव से लेकर ऑडिटर तक मिले हुए है, फर्जी बिल लगाकर फर्म के द्वारा करोड़ो रुपए फर्जी तरीके से निकाला जा रहा है ,
दरअसल जिले के जनपद पंचायत पेंड्रा में इन दिनों खुलेआम फर्जीवाड़ा किया जा रहा है, जहां 2017 के बाद सरकार के द्वारा जीएसटी नंबर जारी किया जा चुका है परंतु जनपद पंचायत पेंड्रा में अभी भी TIN नंबर से फर्जी बिल लगाकर करोड़ो रुपए की हेरा फेरी की जा रही है, फर्म प्रोपोराइटर निखिल कुमार अग्रवाल के द्वारा इस पूरे फर्जीवाड़ा को पंचायत सचिव से मिलकर अंजाम दिया जा रहा है, साथ ही इसमें ऑडिटर की भूमिका भी महत्वपूर्ण है जिसके द्वारा फर्जी तरीके से पैसा लेकर ऑडिट कर दिया जाता है,
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836