[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

सीईओ के जांच प्रतिवेदन और FIR की अनुशंसा पर अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं ? अधिकारियों की कार्य प्रणाली संदेह के घेरे में …

पेंड्रा जनपद के तात्कालिक सीईओ इंदिरा मिश्रा के जांच एवं प्रतिवेदन पर कार्यवाही अभी तक क्यों नहीं?


जीपीएम, कृष्णा पांडे,

जमड़ी खुर्द के ग्राम पंचायत सचिव उत्तरवती राठौर के प्रति भ्रस्टाचार का जांच कर सही पाए जाने पर तात्कालिक सीईओ पेंड्रा डिप्टी कलेक्टर इंदिरा मिश्रा नें उप संचालक पंचायत को  तत्कालीन कलेक्टर GPM को अनियमिता एवं गबन कि शिकायत भेजा गया था. तत्कालीन सीईओ के रिकाड आज भी जनपद में मौजूद है. पर किसी भी प्रकार कि कार्यवाही नहीं कि गई है, जो जंगलराज को प्रदर्शित करता है.
इतना बड़ा घोटाला होना और सरपंच को 13में से सिर्फ 1वोट मिलना फिर एक साल से सरपंची बने रहना कहीं ना कहीं जिला प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है ? सचिव द्वारा इतना बड़ा घोटाला और जांच सही पाए जाने पर एफआईआर की अनुशंसा करना वो भी तात्कालिक तहसीलदार एवं डिप्टी कलेक्टर की रिपोर्ट भेजना और कोई कार्यवाही नहीं होना संबंधित अधिकारियों की कार्यशैली संदेह उत्पन होता प्रतीत हो रहा है  किसके सानिध्य में ये सब हुवा यह जांच का विषय है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *