रिजल्ट से निराश बच्चों के मोटिवेशन के लिए कलेक्टर ने की अपनी दसवीं की मार्कशीट शेयर…
बिलासपुर
बोर्ड एग्जाम रिजल्ट से निराश बच्चों को गलत कदम उठाने से बचाने के लिए एवं मोटिवेशन के लिए बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने शेयर की अपनी 10th की मार्कशीट।
बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने लॉन्च की एग्जाम प्रेशर.. ए अवेयरनेस फिल्म का वीडियो और पोस्टर
बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने 10th क्लास मे बच्चे कम नम्बर से निराश होकर कुछ गलत कदम ना उठाए इसलिए शरण सर ने अपनी 10th क्लास की मार्कशीट सोशल मीडिया मे शेयर किया.. इसी कांसेप्ट पर बच्चों मे जागरूकता फैलाने के लिए आर्यन फिल्म की टीम ने एग्जाम प्रेशर नाम से एक अवेयरनेस फिल्म कलेक्टर के मार्गदर्शन ( कांसेप्ट बाई अवनीश शरण कलेक्टर ) मे बनाई है जिसका वीडियो और पोस्टर लॉन्चिंग बिलासपुर कलेक्टर ने किया।
फिल्म के राइटर और डायरेक्ट रामा नन्द तिवारी बताते है कि फिल्म बच्चों के रिजल्ट के प्रेसर को कम करने के लिए उपयोगी है साथ ही अभी से निरंतर प्रयास से बड़े से बड़े लक्ष्य को पाया जा सकता है ये दिखाने की कोशिश की गई है। फिल्म का विषय किस तरह अवनीश शरण क्लास 10th मे कम नम्बर के बाद भी निराश नही हुए और स्टेट लेवल 23 एग्जाम फेल करने के बाद भी निरंतर प्रयास कर upsc जैसे एग्जाम को क्रेक कर कैसे आज कलेक्टर बन कर, असफलता ही सफलता की कुंजी है कथन को सत्य साबित किया है , फिल्म मे शैक्षिक गुणवत्ता के लिए प्रो. ए डी न वाजपई ( वि सी अटल यूनिवर्सिटी बिलासपुर ), यूनिवर्सिटी स्टाफ एवं स्टूडेंट का विशेष सहयोग आर्यन फिल्म के टीम को प्राप्त हुआ, फिल्म मे मुख्य अभिनेत्री की भूमिका बै. ठा. छे. क़ृषि महाविद्यालय की छात्रा पुष्पांजली राजपूत ने निभाया है फिल्म का डायरेक्शन एवं राइटिंग का वर्क रामा नन्द तिवारी ने (आर्यन ) एवं अस्सिस्टेंट डायरेक्ट का वर्क पूजा वर्मा ने किया है फिल्म की कास्ट डॉ सतीश साव, विकास वर्मा, भुवन वर्मा, नीलेश, गंगा, अटल यूनिवर्सिटी स्टूडेंट और स्टाफ, सिविल लाइन पुलिस स्टाफ और आर्यन फिल्म की टीम के सदस्य है,
फिल्म मे मेकअप संगीता सरकार द्वारा, डी ओ पी हेमू साहू और पप्पू ठाकुर है , पोस्टप्रोडक्शन ज्योति फ़िल्म ( मनहरण सिंह ) का है , बैग्राउंड सॉउन्ड the bite gharana से प्रतिक शर्मा ने किया है , उमा शंकर पाण्डेय ( SI – traffic ) का विशेष सहयोग राइटिंग और आवाज से रहा है,
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836