बिजली गुल से जनता परेशान, चोरी कर निर्माण कार्य से ठेकेदार मस्त, विभागीय अधिकारी सोएं कुंभकरण की नीद मे…
तपती गर्मी के दौरान बिलासपुर की जनता बिजली को लेकर हाय तौबा कर रही है ,तो वही बिजली विभाग गहरी नींद में सोया नजर आ रहा है, एक ओर जनता बिजली के लिए त्राहिमाम कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर बिजली चोरी करने का मामला सामने आया है दरअसल शहर के नेहरू नगर इलाके में नाली और टाइल्स लगाने का निर्माण का कार्य चल रहा है, मिली जानकारी अनुसार निगम से नाली निमार्ण कार्य ठेकेदार पंकज घड़गे और टाइल्स लगाने का काम बाल दास को टेंडर मिला है, जिसकी खोदाई के लिए बिजली की आवश्यकता होती है जो कि ठेकेदार को बिजली विभाग से परमिशन लेना पड़ता है . बिजली विभाग द्वारा एक टेंपरेरी मीटर ठेकेदार को जारी किया जाता है ,लेकिन इन दोनों ठेकेदारों द्वारा बिना मीटर लगाए बिजली चोरी कर काम किया जा रहा है , जब हमारी टीम ने ठेकेदारों से संपर्क किया तो उनके द्वारा बताया गया कि परमिशन लिया गया है, लेकिन लड़के मीटर नहीं लगाए हैं जब उनसे परमिशन लेटर मांगा गया तो टालमटोल कर इधर-उधर की बात करने लगे, इस संबंध मे हमारी टीम अधिकारियों को भी फोन किया लेकिन इस दौरान अधिकारी भी फोन उठाना मुनासिब नहीं समझे ,लेकिन इस दौरान ठेकेदार द्वारा बिजली चोरी करने का शिलशिला जारी है दरअसल गड्ढा करने के लिए हाइड्रोलिक मशीन को चलाने हेतु ठेकेदार द्वारा खुलेआम बिजली चोरी की जा रही है वहीं इस मामले को लेकर विभागीय अधिकारी भी मुंह बांधे बैठे हुए हैं.. इस मामले की जानकारी के लिए जब नेहरू नगर सीएसपीडीसीएल के ईई को फोन लगाया गया तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया वहीं दूसरी ओर विभाग के अन्य अधिकारी पूरा मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं ,और ना ही कार्रवाई करने की जहमत उठा रहे हैं ,कुछ दिन पहले ही कलेक्टर ने बिजली को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया था, लेकिन अधिकारी है कि सुधारने का नाम नहीं ले रहे हैं, इस मामले को E E से लेकर इंजीनियर तक संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन किसी अधिकारी ने फोन तक उठाना मुनासिब नहीं समझा, अब देखना यह होगा की तमाम शहरों में चल रहे निर्माण पर बिजली विभाग के कुंभकरण की तरह सोए हुए अधिकारी चोरी करने वाले ठेकेदार पर क्या कार्रवाई कर रहे हैं ?
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836