*बैगा हितग्राहियों के आवास निर्माण की प्रगति का कलेक्टर ने लिया जायजा*
*हितग्राहियों को बरसात के पहले आवासों का निर्माण पूर्ण करने कहा*
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 2 जून 2024/ कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने गौरेला विकासखंड के ग्राम पंचायत डाहिबहरा और अंधियारखोह का दौरा कर विशेष पिछड़ी जनजाति के बैगा हितग्राहियों के आवास निर्माण की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने डाहिबहरा में हितग्राही सुनील बैगा, सुमति बाई, सुग्रीव, बलदिस एवं ईश्वर के आवास निर्माण का अवलोकन किया और उनसे चर्चा की। इसी तरह अंधियारखोह में हितग्राही सुमित्रा बैगा, रमेश एवं मंगली बैगा के यहां पहुंचकर उनके निर्माणाधीन आवासों की प्रगति का अवलोकन किया।
कलेक्टर ने हितग्राहियों से निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए बरसात के पहले पूर्ण कराने कहा। उन्होंने जिन आवासों का निर्माण पूर्णता की ओर है, उन्हें शीघ्र पूर्ण करने और उनमें वॉल पेंटिंग कराने जनपद सीईओ को निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि पीएम जनमन योजना के तहत गोरेला विकासखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में बैगा जनजाति के हितग्राहियों के लिए कुल 559 आवास स्वीकृत हुए हैं जिनका निर्माण कार्य चल रहा है। निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक जिला पंचायत (डीआरडीए) कौशल प्रसाद तेंदुलकर एवं जनपद सीईओ गौरेला एच एल खोटेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836