5 महीने का राशन निगल गई सोसायटी,खाद्य एरिया निरीक्षक अधिकारी मौन,एसडीएम का आश्वासन चुनाव बाद करेंगे करवाई….GPM कृष्णा पांडे,
राशन दुकान में भ्रष्टाचार का आलम इस कदर है,, कि वहा की जनता को विगत 5 माह से रासन के लिए राशन के लिए दुकान का चक्कर लगाने को मजबूर हैं,, लेकिन खाद्य विभाग के अधिकारी या खाद्य येरिया इंस्पेक्टर की नजर इस पर अभी तक क्यों नहीं पड़ी है, ये तो वही बता पायेंगे या ये सब उनकी जानकारी या मिली भगत से हो रहा है?
खाद्य एरिया निरीक्षक के कार्य प्रणाली के वहां की जनता ने सवाल उठाया है ,,लेकिन एसडीम से लेकर खाद्य अधिकारी को इस बात की जानकारी ही नहीं है,
बता दे की पूरा मामला ग्राम पंचायत जाटादेवरी के आश्रित ग्राम हर्राडीह कि है ,जो जिला मुख्यालय जीपीएम से सिर्फ 12 किलोमीटर पर स्थित है. यह गांव पिछड़ा वर्ग के होने के साथ साथ अभी भी कुछ लोग शासन कि योजनाओं के बारे में अनभिज्ञ है, वहीँ संचालित शासकीय रासन दुकान जो वैष्णावी महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित है,, जिसके अध्यक्ष धनमती एवं सचिव अन्नू मरावी , विक्रेता अमरनाथ मरावी है, जो रासन वितरण का काम देखता है,,वही ग्राम वासियों का समिति के सेल्समैन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि,
सेल्स मेन अमरनाथ द्वारा ग्राम में लगभग 5 माह का रासन नहीं वितरण किया जा रहा है, ग्राम वासियों के अनुसार पूरा राशन कहीं बाहर बेच दिया गया है. यहाँ तक की शासन द्वारा आये चना एवं शक्कर को भी बेचा गया है,,
शासकीय उचित मूल्य की दुकान हर्राडीह में एक ढाँचा की तरह खड़ा है,, वहीँ हितग्राही आकर इस तपती धूप में सोसायटी का चक्कर लगाते रहते हैं,, की अब खुलेगा तब खुलेगा मगर वो खुलेगा ही क्यों क्योंकि सेल्स मेन द्वारा खेला जो कर दिया गया गया है. इसकी शिकायत 2022 से शासन को लगातार की जा रही है. खाद्य विभाग के अधिकारी यहाँ जांच के लिए आते तो है, पर जाते कब है ,यह पता आज तक ग्रामीणों को नहीं चला.
अभी तत्काल में 21मार्च 2024 को उप सरपंच एवं सचिव व सैकड़ो ग्रामवासियो के हस्ताक्षर से जीपीएम कलेक्टर को लिखित शिकायत की गई थी, जिसमे चावल शक्कर मिट्टी तेल चना के सम्बन्ध में शिकायत दिया गया था,निचे में एक टीप भी लिखा है ,की शक्कर चावल चना को सभी के नाम पर नेट में चढ़ा दिया गया है. इसके बावजूद भी आज तक कार्यवाही नहीं की गई है,,
महिलाये का कहना है कि लोगो को खाने की लाले पड़ी है.
आखिर करें तो करें क्या कलेक्टर से बड़ा तो जिला में कोई होता भी नहीं.
ग्राम वासियों की मांग है की इस सेल्स मेन को तुरंत हटा कर हमारी रासन की भरपाई किए जाए,जब द सिटी वॉच के रिपोर्टर कृष्णा पाण्डेय द्वारा वैष्णवी स्व सहायता समूह के अध्यक्ष से बात किया, तो उन्होंने कहा की हमारे द्वारा सेल्स मेन को बार बार समझाइस दिया जा चुका है,, पर सेल्स मेन अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा,,
Sdm पेंड्रा रोड से बात करने पर उन्होंने कहा की हा शिकायत तो आयी है ,मगर चुनाव के बाद इस पर कार्यवाही की जाएगी,,
देखे पुरी वीडीयो 👇👇👇
अब देखना होगा की इन गारोबो के रासन खाने वालो पर कब और कैसे कार्यवाही होती है ?
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836