[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

आदतन बदमाश और उसके साथी के कब्जे से नशे का सामान बरामद किया जीपीएम पुलिस ने..

*आदतन बदमाश और उसके साथी के कब्जे से नशे का सामान बरामद किया जीपीएम पुलिस ने*

कृष्णा पांडे..

*थाना गौरेला में दो आरोपियों के विरूद्ध धारा 21, 22(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत् पंजीबद्ध किया गया*

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में अवैध नशीली दवाओं का विक्रय अथवा सेवन करने वाले असामजिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किये जाने के उदेश्य से जिले की पुलिस अधीक्षक  भावना गुप्ता के द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक  ओम चंदेल एवं एसडीओपी  श्याम सिदार, एसडीओपी  दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में सायबर सेल जीपीएम की टीम और समस्त थाना प्रभारियों को पूर्व में निर्देशित किया गया है । थाना गौरेला पुलिस को सूचना मिली गौरेला निवासी वक्कार खान अपने साथी अमीन खान के साथ एक मोटर साइकिल के डिक्की में अवैध नशीला पदार्थ छिपाकर कर गौरेला में बेचने के लिये करंगरा के रास्ते आ रहा है कि सूचना पर थाना गौरेला एवं साइबर सेल की सयुंक्त पुलिस टीम तैयार कर सूचना की तस्दीकी हेतु करंगरा के रास्ते में भेजा गया था जहाँ संदेही वक्कार खान अपने साथी अमीन खान के साथ एक काले रंग के हीरो पैशन मोटर साइकिल नंबर CG 10 AY 0890 में गौरेला की तरफ आते मिले जिन्हें रुकवा कर विधि पूर्वक तलाशी कार्यवाही करने पर उनके पास से Buprenorphine IP 02 ml का 66 नग एम्पुल कुल 132 एमएल और Avil वायल इंजेक्शन 10 एमएल का 66 नग कुल 660 एमएल मिलने पर वही घटना स्थल खरीडबरा के पास ग्राम धनौली में धारा 21, 22(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत् वैधानिक कार्यवाही करके थाना गौरेला वापस आकर आरोपी वक्कार खान और उसके साथी अमीन खान के विरूद्ध अपराध संख्या 242/2024 पंजीबद्ध किया गया है ।

गिरफ्तार किये गये आरोपियों की जानकारी :-
 वक्कार खान उर्फ़ इरशाद पिता स्व. सज्जाद खान उम्र 30 वर्ष पता अमरकंटक रोड छोटी मस्जिद के पास थाना गौरेला जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही (छ.ग.)
 आमीन खान पिता हामीद खान उम्र 38 वर्ष पता अमरकंटक रोड अग्रसेन भवन के सामने थाना गौरेला जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही

उक्त कार्यवाही व नशीले पदार्थ और मोटरसाइकिल इत्यादि की बरामदगी में थाना प्रभारी गौरेला श्री शनिप रात्रे, सहायक उप निरी. पन्ना लाल कुर्रे, प्रधान आर.कुलदीप चतुर्वेदी और सायबर सेल प्रभारी उनि सुरेश ध्रुव, प्रधान आर.चौपाल कश्यप, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, दुष्यंत कुमार, महेन्द्र परस्ते की सक्रिय भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *