नर्मदाँचल जन कल्याण सेवा समिति की बैठक संपन्न
जीपीएम कृष्णा पाण्डेय
जिला स्तरीय एवं जीपीएम लोक कल्याण समाज कल्याण की भावना से निर्माण की गई समिति जन कल्याण सेवा समिति का छठे बैठक आज बड़ा देव मंदिर सकोला में की गई. जिसमे अध्यक्ष कृष्णा पाण्डेय द्वारा पदाधिकारियों को सील एवं परिचय पत्र दिया गया. Ngo के स्वक्छ कार्य एवं लगन से लोगो को नवयुवको को कार्य के छेत्र में जोड़ने हेतु विचार बिमर्स किया गया है. Ngo अब लोक एवं समाज कल्याण के लिए मैदान में उतर कर जिले को एक सूत्र में बाँधने का कार्य करेगी.
समिति के कोषाध्यक्ष इंद्रपाल तिवारी नें लोगो को ngo से जुड़ने एवं समाज कल्याण के लिए कार्य करने को कहा है. प्रबंधक दिनेश तिवारी नें कहा की हम पर्यावरण एवं छेत्रिय विकास हेतु अनन्य योजनाए संचालित करेंगे. बैठक में समिति के कोर कमेटी के सदस्य सहित सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित थे. समिति के द्वारा अब छेत्रो में सभी महिला पुरुष को एकत्रित कर उन्हें जीवकोपार्जन हेतु विभिन्न कार्यों का प्रशिक्षान देना जल्द ही प्रारम्भ किया जाना है
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836