पखांजुर:-आज शा.उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय पखांजूर में संकुल स्तरीय पालक शिक्षक महा सम्मेलन किया गया जिसमें नगर पंचायत के अध्यक्ष मोनिका साहा, ज़िला उपाध्यक्ष बबलू सरकार, मण्डल अध्यक्ष श्यामल मण्डल, युवा मोर्चा अध्यक्ष शंकर सरकार, राजेश नायर, जितेश मुखर्जी, गणेश साहा, रमेश नाग, कार्तिक बिस्वास, शिरगु बाई, गीता रानी हालदार, संगीता काँगे नगरपंचायत पखांजूर के पार्षदगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए शंकर सरकार ने पालकों और शिक्षकों के बीच सामंजस्व से विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों का सर्वांगीण विकास होना संभव है बताया है पालकों को शिक्षकों के साथ मिलकर अपने बच्चों के प्रति विशेष ध्यान रखते हुए बच्चों का उज्वल भविष्य निर्माण करना है। छत्तीसगढ़ सरकार की इस विशेष पहल से बच्चों का सर्वांगीण विकास होगी भिविन्न क्षेत्र में बच्चे आगे बढ़ेंगे प्रदेश की नाम रोशन करेंगे इस मौके पर शिक्षकों को बधाई देते हुए उनके कार्य का सारहनीय किया। शिक्षक और पालक में ताल मेल से बच्चों का स्थिति मज़बूत होगी। कार्यक्रम का आयोजक विद्यालय के प्राचार्य अजय कुमार सेन ने सम्बोदन में पालक एवं शिक्षक के ज़िम्मेदारी पर उपस्थित वर्ग का धन्यवाद किया।महोदय, आज शा.उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय पखांजूर में संकुल स्तरीय पालक शिक्षक महा सम्मेलन किया गया जिसमें नगर पंचायत के अध्यक्ष मोनिका साहा, ज़िला उपाध्यक्ष बबलू सरकार, मण्डल अध्यक्ष श्यामल मण्डल, युवा मोर्चा अध्यक्ष शंकर सरकार, राजेश नायर, जितेश मुखर्जी, गणेश साहा, रमेश नाग, कार्तिक बिस्वास, शिरगु बाई, गीता रानी हालदार, संगीता काँगे नगरपंचायत पखांजूर के पार्षदगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए शंकर सरकार ने पालकों और शिक्षकों के बीच सामंजस्व से विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों का सर्वांगीण विकास होना संभव है बताया है पालकों को शिक्षकों के साथ मिलकर अपने बच्चों के प्रति विशेष ध्यान रखते हुए बच्चों का उज्वल भविष्य निर्माण करना है। छत्तीसगढ़ सरकार की इस विशेष पहल से बच्चों का सर्वांगीण विकास होगी भिविन्न क्षेत्र में बच्चे आगे बढ़ेंगे प्रदेश की नाम रोशन करेंगे इस मौके पर शिक्षकों को बधाई देते हुए उनके कार्य का सारहनीय किया। शिक्षक और पालक में ताल मेल से बच्चों का स्थिति मज़बूत होगी। कार्यक्रम का आयोजक विद्यालय के प्राचार्य अजय कुमार सेन ने सम्बोदन में पालक एवं शिक्षक के ज़िम्मेदारी पर उपस्थित वर्ग का धन्यवाद किया।