भगवान कृष्ण की जन्म से पहले यादव समाज में शहर में निकली शोभायात्रा…
भगवान विष्णु के 9वें अवतार श्री कृष्णा के जन्मोत्सव को लेकर पूरे देश भर में तैयारी की जा रही है घरों से लेकर गलियों तक कन्हैया के स्वागत की तैयारी पूरी हो चुकी है वहीं बिलासपुर में भी यादव समाज द्वारा जन्माष्टमी की पूर्व संध्या को शोभायात्रा निकाली गई जिसमें समाज के लोगों ने भगवान कृष्ण के जन्म से पहले जमकर उत्सव मनाया इस दौरान यादव समाज अपने पारंपरिक वेशभूषा के साथ राउत नाच का सुंदर प्रदर्शन किया इसके अलावा समाज की महिलाओं द्वारा भी भगवान कृष्ण और राधा की मनमोहक झांकी बनाई गई.. शहर के लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान से लेकर लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम तक बड़ी संख्या में यादव समाज ढोल नगाड़े और डीजे की ताल में थीरकते नजर आए.. सभा भवन में पहुंचने के बाद अतिथियों द्वारा समाज और भगवान कृष्ण के वचनों को चरितार्थ करने की बात कही गई इस दौरान अलग-अलग समाज के लोग और युवा बड़ी संख्या में मौजूद रहे…
शोभायात्रा के दौरान शैलेंद्र यादव ने कहा कि भगवान कृष्ण को इस दुनिया में सबसे अधिक माना जाता है और यदुवंशियों के कुल देवता के रूप में भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना की जाती है वही उनके सुंदर चरित्र चित्रण के साथ आज यादव समाज शहर के लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान से लेकर लखीराम ऑडिटोरियम तक ढोल नगाड़ों के साथ झूमते हुए जा रहा है वही कल भगवान कृष्ण के जन्माष्टमी केअवसर पर मटकी फोड़ कर खुशियां मनाएं जाएगी..
इसके अलावा शोभायात्रा की जानकारी देते हुए यादव समाज के युवा विकास यादव ने कहा कि, भगवान कृष्ण के वचनों को जीवन में आत्मसात कर एक बेहतर जीवन की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है.. यदुवंशियों द्वारा भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव को विशेष रूप से मनाया जाता है और इसलिए यादव समाज द्वारा जन्माष्टमी के 1 दिन पहले शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है इस शोभा यात्रा का सभी समाज के लोगों द्वारा स्वागत भी किया जा रहा है..
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836