ऑल इंडिया एथलेटिक्स संगठन के उपाध्यक्ष जीएस पटनायक पहुंचें बिलासपुर…
छत्तीसगढ़ में प्रतिभा की कमी नहीं सिर्फ बेहतर सलेक्शन सिस्टम की आवश्यकता- पटनायक..
एंकर- ओलंपिक में भारतीय टीम के साथ पेरिस गए ऑल इंडिया एथलेटिक्स संगठन के उपाध्यक्ष और उड़ीसा एथेलेटिक्स संगठन के अध्यक्ष जीएस पटनायक एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे, जहां उन्होंने खिलाड़ियों के खेल और ओलंपिक को लेकर पत्रकारों से चर्चा की.. इस दौरान उन्होंने पेरिस ओलंपिक में भारतीय टीम के परफॉर्मेंस को लेकर बात की वही देश में खेलों में खिलाड़ियों को बेहतर तरीके से प्रदर्शन को लेकर जानकारी दी.. इस दौरान जीएस पटनायक ने कहा कि, देश में खिलाड़ियों की कमी नहीं है लेकिन उनके चयन के लिए मैदानी क्षेत्र में काम करने की जरूरत है ताकि गांव और कस्बों से खिलाड़ी निकाल कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सके.. ऑल इंडिया एथलेटिक्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ने कहा कि देश में खिलाड़ियों को बेहतर बनाने के लिए कोचिंग की सुविधा को और बेहतर करने की जरूरत नजर आ रही है पर्याप्त साधन होने के बावजूद भी खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस उतना बेहतर नजर नहीं आ रहा है, आने वाले दिनों में खेलो भारत योजना के अलावा स्कूल लेवल पर सिलेक्शन सिस्टम को बदलकर बेहतर करने की तैयारी की जा रही है ताकि बच्चों में छुपी प्रतिभा को निखार कर उन्हें आगे बढ़ाया जा सके.. उड़ीसा एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में प्रतिभा की कमी नहीं है लेकिन उन्हें गांव से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए बेहतर व्यवस्थाएं बनाई जानी चाहिए, ताकि नेशनल तक बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर और ओलंपिक जैसे जगह पर बेहतर प्रदर्शन कर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सके..
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836