आरएसएस ने कदमताल करते हुए किया पथ संचलन,,
बिलासपुर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ इकाई ने आज विजयादशमी के पावन पर्व के मौके पर पंथ संचलन किया और लोगो मे राष्ट्रीय एकता एवं हिन्दूतत्व की भावनाओ की जागृत किया।राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रति वर्ष विजयादशमी पर्व के मौके पर अपना स्थापना दिवस मनाता है।इसी कडी मे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बिलासपुर की ईकाई ने शहर मे पथ संचलन किया इससे पूर्व उन्होने शस्त्र पूजन किया ।
*देशभक्ति के जज्बे की दिखा रहा है काला पानी की अवधारणा पर बनाया गया मां दुर्गा पंडाल*
*खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करें*
*देखें पूरी वीडियो 👇👇👇*
राष्ट्रीय स्वयं सेवको का पंथ संचलन शहर के यस पैलेस से निकल कर यादव मोहल्ला होते हुए मन्नू चौक दयालबंद गांधी चौक होते हुए यस पैलेस में संपन्न हुआ। इस दौरान बैण्ड के धुन पर सैकडो की संख्या मे गणवेश धारी स्वयं सेवक शामिल हुए और कदमताल करते हुए चल रहे थे पथ संचलन का जगह जगह पुष्प वर्षा कर लोगो ने स्वागत किया है । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि संघ हिंदूवादी संगठन है राष्ट्र की एकता और हिदुओं में एक जुटता लाने का काम संघ कर रहा है । पथ संचलन करने के पीछे का उद्देश्य यही है कि राष्ट्र एकता,चेतना और समाज मजबूती के लिए हम सब कदम से कदम मिलाकर एक साथ आगे बढ़े ताकि समाज एक जुट रहे।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836