[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

खबर का हुआ असर खाद्य विभाग के अधिकारी जागे नींद से,खाद्य विभाग ने की छापेमारी, 11 अवैध सिलेंडर जब्त..

खबर का हुआ असर खाली विवाह के अधिकारी जागे नींद से *खाद्य विभाग ने की छापेमारी, 11 अवैध सिलेंडर जब्त*

*आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई*

बिलासपुर, 23 अक्टूबर/ द सिटी वॉच न्यू चैनल ने प्रमुखता से लाल घरेलू  गैस सिलेण्डर की कालाबाजारी  का खबर को प्रकाशित की थी जिसे संज्ञान में लेते हुए खाद विभाग के अधिकारियों द्वारा आज कार्रवाई की गई, खाद्य विभाग के अधिकारी  अजय मौर्य एवं  राजीव लोचन तिवारी सहायक खाद्य अधिकारी एवं  मंगेश कांत,  वर्षा सिंह,  वसुधा राजपूत खाद्य निरीक्षक द्वारा ईमलीपारा बिलासपुर एवं चांटीडीह में स्थित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।  श्याम ट्रेडर्स, बजरंग कॉम्पलेक्स के पीछे ईमलीपारा की जॉच में 04 नग घरेलू गैस सिलेण्डर प्राप्त हुआ। संचालक आर०एन० पाण्डेय द्वारा उपरोक्त संबंध में कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका। चांटीडीह, रामायण चौक के समीप स्थित बलदाऊ किचन केयर की जाँच में कुल 07 नग घरेलू गैस सिलेण्डर प्राप्त हुआ, जिसमें से 03 नग भरा एवं 04 नग खाली घरेललू गैस सिलेण्डर थे । उपरोक्त संबंध में संचालक-बलदाऊ साहू द्वारा कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका।

अवैध रूप से भण्डारित घरेलू गैस सिलेण्डरों के संबंध में व्यवसायिक प्रतिष्ठान के प्रोपाईटर के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम् के तहत् कार्यवाही करते हुए घरेलू गैस सिलेण्डरों का जब्त किया गया है। सम्बन्धित व्यावसायिक प्रतिष्ठान के प्रोपाइटर के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के प्रावधानों के अनुसार आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *