पुलिस कप्तान ने लगाई,फटकार सिरगिट्टी पुलिस जागी नींद से , अवैध कबाड़ कारोबार पर बड़ी कार्रवाई,
द सिटी वॉच की खबर का असर: सिरगिट्टी क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे अवैध कबाड़ के कारोबार पर कड़ा प्रहार हुआ है। द सिटी वॉच द्वारा लगातार इस मामले को प्रमुखता से उठाने पर बिलासपुर पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने संज्ञान लिया और थाना प्रभारी सिरगिट्टी विजय चौधरी को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। कार्रवाई के तहत इमरान और फिरोज नामक कबाड़ कारोबारियों पर शिकंजा कसा गया है।
सिरगिट्टी थाना प्रभारी विजय चौधरी ने निर्देश मिलते ही सख्त कार्रवाई करते हुए इमरान कबाड़ी और फिरोज कबाड़ी के वाहनों को अवैध कबाड़ के साथ जप्त किया। इस दौरान इमरान के पास से 2 लाख 30 हजार रुपए के दो वाहन और फिरोज के पास से 1 लाख 50 हजार रुपए के कबाड़ के साथ एक वाहन जप्त किए गए। इस प्रकार कुल तीन वाहनों और 4 लाख 80 हजार के कबाड़ सहित लगभग 34 लाख 80 हजार का सामान पुलिस ने जब्त किया है।
इन कबाड़ियों की गिरफ्तारी एवं आगे की कार्यवाही:
इस कार्रवाई के दौरान इमरान कबाड़ी, जुनैद, और मनोज को गिरफ्तार कर लिया गया है और इन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अब फिरोज कबाड़ी की भी तलाश में जुटी है और आने वाले समय में अवैध कारोबार में संलिप्त अन्य अपराधियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने इस कार्रवाई के माध्यम से स्पष्ट संदेश दिया है कि अवैध कारोबार में लगे लोग या तो अपना रास्ता बदल लें या शहर बदल दें।
पुलिस कप्तान का अवैध कारोबारी को सख्त चेतावनी:
पुलिस की पैनी नजर अब सिरगिट्टी में अवैध कबाड़ व्यापारियों पर रहेगी।
अवैध कारोबारियों को चेतावनी दी गई है कि वे अपनी गतिविधियाँ बंद कर दें, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सख्त कानून व्यवस्था: बनाए रखना पुलिस की पहली प्राथमिकता, पुलिस कप्तान रजनेश सिंह
इस कार्रवाई से स्थानीय निवासियों में संतोष है और पुलिस की कार्यवाही की सराहना की जा रही है।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836