[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

कलेक्टर शर्मा ने ली खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक*

*कलेक्टर शर्मा ने ली खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक*

*बेमौसम बारिश मे धान को सुरक्षित रखने के दिए निर्देश*

*धान को बचाने धान खरीदी केंद्रों पर तिरपाल या अन्य कवर की व्यवस्था की जाए – कलेक्टर*

*बेमेतरा अमित पाटले,
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में खाद्य एवं उससे संबद्ध विभाग के साथ विभागीय कार्यो की समीक्षा व धान खरीदी को लेकर बैठक ली । कलेक्टर शर्मा ने धान उपार्जन केन्द्र पहुँच रहे कृषक के टोकन का मिलान करके, आवक पंजी में उसे दर्ज कराकर पारदर्शिता पूर्वक कृषक बंधु के धान की खरीदी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्पष्ट किया कि धान खरीदी केंद्रों में निर्धारित बिंदुओं की चेकलिस्ट के अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित रहे जिसकी मॉनीटरिंग संबधित अधिकारी निरंतर करेंगें। कलेक्टर ने बेमौसम बारिश के कारण धान को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सलाह दी कि धान खरीदी केंद्रों पर तिरपाल या अन्य कवर की व्यवस्था की जाए ताकि धान बारिश से खराब न हो। इसके साथ ही, कलेक्टर ने यह सुनिश्चित करने को कहा कि धान का उचित भंडारण किया जाए और सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं ताकि किसानों की उपज को नुकसान से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि कृषक द्वारा धान खरीदी केंद्र में धान लाने पर धान की ढेरी लगवाई जाये जिसके पाश्चात् समिति प्रभारी धान की नमी व गुणवत्ता का माप करे और उचित गुणवत्ता मिलने पर मार्का लगा (स्टेंसिल) लगा बारदाना जारी करे। जिसमें धान को भरने के बाद समिति के कर्मचारियों द्वारा सिलाई व स्टॉकिंग का कार्य किया जाए। इस प्रक्रिया का पालन सभी समिति प्रबंधक अनिवार्य रूप से करें इसके लिए कलेक्टर ने उन्हें निर्देशित किया। कलेक्टर ने अधिकारियों को किसानों के लिए पर्याप्त बारदाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए बारदाने (बोरे) की उपलब्धता को प्राथमिकता दी जाए। कलेक्टर ने यह भी कहा कि खरीदी केंद्रों पर समय पर बारदाने की आपूर्ति हो, ताकि धान का उठाव सुचारू रूप से हो सके और किसानों की फसल सुरक्षित रहे। पिछले वर्ष के आकलन के आधार पर तथा वर्तमान से आगामी खरीद का आकलन करते हुए बारदाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गए। उन्होंने उचित मूल्य दुकान व मिलर्स से सभी समितियों में बारदाने का भंडारण खपत के आंकलन के आधार पर पूर्व ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि कृषक बंधुओं आसानी से अपने धान का विक्रय कर सके। इसके साथ ही बैठक में हमालों की पर्याप्त उपलब्धता, तौल कांटो की पर्याप्त उपलब्धता, टोकन सूची का सत्यापन, धान भण्डारण हेतु जगह की उपलब्धता व राशनकार्ड ई केवाईसी की प्रगति पर चर्चा की गई।
बैठक में सर्व एसडीएम, जिला खाद्य अधिकारी, जिला प्रबंधक मार्कफेड, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, जिला नोडल वेयर हाउसिंग व खाद्य विभाग के अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *