शादी का झांसा देकर शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार,
तारबाहर पुलिस ने आरोपी को महाराष्ट्र के पुणे से पकड़ा
पीड़िता को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और धमकी देकर 1.5 लाख रुपए वसूलने वाले आरोपी को तारबाहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पीड़िता से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क किया और शादी का झांसा देकर उसका शोषण किया।
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किया ब्लैकमेल
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने होटल में बुलाकर जबरन संबंध बनाए और उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह लगातार शारीरिक शोषण करता रहा। इसके अलावा, उसने पीड़िता से अलग-अलग किस्तों में 1.5 लाख रुपए अपने खाते में जमा कराए।
*पुलिस की तत्पर कार्रवाई*
थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता के निर्देशन में पुलिस टीम ने साइबर सेल की मदद से आरोपी का लोकेशन पुणे में ट्रेस किया। टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया। मामले में संजीव ठाकुर, प्रेम सूर्यवंशी, और राहुल राजपूत की विशेष भूमिका रही। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836