*महिला की आत्महत्या और ठेकेदार से एक करोड़ वसूलने बन रहा दबाव…*
बिलासपुर 07 दिसंबर 2024।बिलासपुर तारबाहर क्षेत्र में एक ठेकेदार की जिंदगी इस समय किसी टीवी सीरियल से कम नहीं लग रही है, जिस महिला ने उन पर गंभीर आरोप लगाकर आत्महत्या कर ली, उसने ठेकेदार की जिंदगी में ऐसा तूफान खड़ा कर दिया है, जिसका फायदा उठाने के लिए वसूली गैंग तुरंत हरकत में आ गया। इस गैंग ने ठेकेदार से एक करोड़ रुपये की मांग कर डाली। यानी, महिला के जाने के बाद भी ठेकेदार की जेब का सुख-चैन उनसे छीनने की तैयारी पूरी है।
हमारे देश में कुछ लोगों ने हर मौके पर पैसा कमाने का हुनर बड़ी मेहनत से सीखा है। ठेकेदार के खिलाफ आरोप लगे तो वसूली गैंग ने इसे मौके पर चौका लगाने जैसा समझा। एक करोड़ मांगो, बात खत्म करो, गैंग का सीधा और सटीक फॉर्मूला है। लेकिन ठेकेदार ने रुपये देने से साफ इंकार कर दिया। अब गैंग ने ठेकेदार की जमीन के पुराने विवाद में जान फूंक दी है। जमीन का मुद्दा हवा में उड़ रहा है, लेकिन गैंग के लोग इसे जमीन पर लाने के लिए जी-जान से लगे हुए हैं।
वायरल आडियो: ठेकेदार ने कही अपनी बात
अब सोशल मीडिया का जमाना है, जहां हर कहानी वायरल होती है। ठेकेदार का एक आडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है। इस आडियो में ठेकेदार एक व्यक्ति से अपनी परेशानी सुना रहा हैं। वही ठेकेदार ने इसमें चार लोगों के नाम भी लिए है। जब बात नहीं बनी तो अब ठेकेदार पर उल्टे सीधे आरोप लगाकर जांच की मांग की जा रही है।
पहले भी लगे हैं आरोप
सूत्र बताते हैं कि ठेकेदार पर पहले भी आरोप लग चुके हैं। हर विवाद के बाद वे इससे बच निकलने में कामयाब हुए। इस बार मामला महिला की आत्महत्या से जुड़ा है। वसूली गैंग ने इसे भुनाने के लिए तैयारी की है। हालांकि इस गैंग को ठेकेदार ने रुपये देने साफ इन्कार कर दिया है। जमीन और महिला संबंधी विवाद में पुलिस की जांच पर भरोसा करते हुए समय का इंतजार करने की बात कही है।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836