[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

सिंधी युवक समिति द्वारा थैलेसीमिया नि:शुल्क जांच एवं रक्तदान शिविर में 300 लोगों ने लाभ उठाया..

*सिंधी युवक समिति द्वारा थैलेसीमिया नि:शुल्क जांच एवं रक्तदान शिविर में 300 लोगों ने लाभ उठाया*
*
बिलासपुर! सिंधी समाज की सामाजिक युवाओं की समिति सिंधी युवक समिति द्वारा शनिवार को थैलेसीमिया नि:शुल्क जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री तोखन साहू मुख्य अतिथि एवं डॉ. समर्थ शर्मा, सिंधी युवक समिति सिंधी के अध्यक्ष मनीष लाहोरानी, मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद मेघानी, सिंधी युवक समिति के संरक्षक कैलाश मलघानी, पूज्य सिंधी बिरादरी पंचायत के अध्यक्ष सुरेश सिदारा, पूज्य सिंधी सेंट्रल युवा विंग के अध्यक्ष अजय भीमनानी, विशेष अतिथि में संपन्न हुआ। सिंधी युवक समिति के संयोजक एवं संरक्षक अमर बजाज के अनुसार शनिवार को सुबह 10 बजे से 4 बजे तक कैलाश मार्केटिंग, व्यापार विहार बिलासपुर में सिंधी युवक समिति के तत्वाधान में स्व. श्रीमती माया देवी मलघानी की स्मृति में उनके पुत्र कैलाश मलघानी व परिवार द्वारा समिति के स्वास्थ्य मंत्री संजय मतलानी के नेतृत्व में थैलेसीमिया मुक्त समाज स्वस्थ समाज के तहत बिलासपुर शहर में थैलेसीमिया निशुल्क जाँच शिविर 5 वर्ष से 50 वर्ष तक के हर व्यक्ति हेतू एवं अपने परिवार को थैलेसीमिया बीमारी से मुक्त रखने के लिए यह जाँच लगभग 1500 से 2000 लगती है वह निशुल्क की गयी। साथ ही थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर एवं रक्तदाताओं को निशुल्क हेलमेट वितरण किया गया। इस मौके पर नोतानी सेवा संकल्प मुंबई के डा. नरेश तोलानी विशेष रूप से उपस्थित थे आज के इस निशुल्क का आयोजन में बिलासपुर शहर के सभी समाज के 300 लोगों ने  इसका लाभ उठाया। इस कार्यक्रम के विशेष सहयोगी मर्चेंट एसोसिएशन व्यापार विहार, पूज्य सिंधी बिरादरी समाज, शाहेदा फाउंडेशन, ख्वाब वेलफेयर फाउंडेशन, थायरोकेयर टीम बिलासपुर, हॉर्नविल टीवी (नेशनल न्यूज़ चैनल), हिंदी टाइम्स (ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल) थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सिंधी युवक समिति के प्रमुख कैलाश मलघानी, अमर बजाज, मनीष लाहोरानी, अशोक बजाज, मनोहर खट्वानी, अर्जुन बजाज, रामचंद्र मलघानी, मोहन मदवानी, ओमप्रकाश मनचंदा, अमित संतवानी, संजय मतलानी, मुकेश मूलचंदानी, राजकुमार बजाज, कैलाश श्यामनानी, हीरानंद छुगानी, तनिक मलघानी, राजेश गंगवानी, सुनील खियानी, हमर संगवारी के विजय दुसेजा सहित बिलासपुर सिंधी समाज के वरिष्ठ जनों, व्यवसायिकगण, एवं सिंधी युवक समिति के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *