[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

रतनपुर धान खरीदी केंद्र में हो रही खुलेआम किसानो से पैसों की वसूली, वीडियो हुआ वायरल,

रतनपुर धान खरीदी केंद्र में हो रही खुलेआम किसानो से पैसों की वसूली..!
किसानो से पैसा लेते हुए कर्मचारी कैमरे मे हुए कैद..।
नशे मे धुत्त रहते है फड़ प्रभारी मंडी मे हो रही जमकर हेराफेरी.!

बिलासपुर ../ जिले की धार्मिक नगरी रतनपुर की धान खरीदी केंद्र में किसानो से पैसों की वसूली खुलेआम की जा रही है…अलग अलग किस्तो मे हो रही अवैध वसूली के चलते किसान अब दोहरी परेशानी का सामना कर रहे हैं। एक किसान ने नाम ना छापने की शर्त मे बताया की मंडी के कर्मचारियों द्वारा किसानों से तौल के नाम पर रिश्वत ली जा रही है और धान तौल में भी धांधली हो रही है। किसानों का कहना है कि तौल में दो किलो अतिरिक्त धान लिया जा रहा है और बिना पैसे दिए उनका काम नहीं हो रहा है। मंडी का एक LIVE VIDEO भी सामने आया है जिसमें धान खरीदी केंद्र का कर्मचारी 5 रु किलो की दर से खुलेआम वसूली कर रहा है। हालाँकि उस समय मीडिया को देखकर लंच टाइम का हवाला देखकर धान खरीदी बंद कर दी गई।

नशे मे धुत्त रहता है फड़ प्रभारी .! मंडी प्रभारी श्रीवास है डबल प्रभारी. ..
वही स्थानीय निवासी और पत्रकारों का कहना है कि केंद्र प्रभारी राकेश श्रीवास को रतनपुर के अलावा भरारी खरीदी केंद्र का भी प्रभार सौंपा गया है, जहाँ वे डेरा जमाये हुए बैठे है और रतनपुर खरीदी केंद्र का फड़ प्रभारी रवि चिंत्रकार को सौंपा गया है, जो अपनी मनमानी करने में लगे हैं और खरीदी केंद्र मे शराब के नशे मे धुत्त रहकर अपने कर्मचारियों के द्वारा खुलेआम किसानो को डर और भय दिखाकर खुलेआम 5 रु प्रति किलो की दर से पैसों की वसूली कर अपनी जेब गर्म कर रहे है और रंगे हाथो पकड़ाने पर पुरा ठीकरा खरीदी केंद्र प्रभारी पर फोड़ अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश करते नजर आये..

इस समय फड़ प्रभारी ने मदिरा का सेवन किया था की नही इसकी पुख्ता पुष्टि हम नही कर रहे है ।
वही अब देखना होगा की जिम्मेदार अधिकारी किसानो से खुलेआम पैसा लेते हुए इस विडियो को कितनी गंभीरता से लेते है और कब दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते है , समय समय पर धान खरीदी केंद्रो मे इस तरह के कारनामे सामने आने से किसानो और प्रदेश की जनता की नजर मे सरकार बदनाम हो रही है। पिछले साल भी रतनपुर धान खरीदी केंद्र मे लाखों रु का धान शार्ट की मामला सामने आया था जिसकी रिकवरी अभी तक शासन वसूल नही कर पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *