भाजपा की साय सरकार युवाओं के भविष्य के साथ कर रही है खिलवाड़।
रायपुर, बी एड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों के अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में आज पूर्व खुज्जी विधायक श्रीमति छन्नी साहू ने नई राजधानी स्थित धरना स्थल पहुंचकर अपना समर्थन दिया ।
ज्ञात हो कि प्रदेश भर के लगभग 2900 बी एड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों को न्यायालय का आदेश बताते हुए सेवा से बर्खास्त कर दिया जिसके ख़िलाफ़ पिछले 27 दिनों से अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी है ।
आंदोलन को संबोधित करते हुए छन्नी साहू ने कहा कि नियम कानून सबके लिए बराबर होने चाहिए । जब नियम प्रक्रिया के साथ शासन प्रशासन ने भर्ती की थी तो आज शिक्षकों को बर्खास्तगी की सजा क्यों दी जा रही है ।
भाजपा की साय सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि साय सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है । एक तरफ़ प्रदेश में 35000 शिक्षकों के पद ख़ाली है वही दूसरी और 3 हज़ार सेवारत शिक्षकों की बर्खास्तगी की जा रही है । कांग्रेस की सरकार जहाँ युवाओं को रोजगार देने का कार्य करती है वहीं भाजपा छीनने का ।
लगभग डेड वर्ष सेवा देने के बाद यदि यह स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए थी । उन्होंने कहा की विष्णु देव साय सरकार को विधानसभा में प्रस्ताव लाकर युवाओं की नौकरी को बचाना चाहिए था । राज्य सरकार ने न्यायालय में भी शिक्षकों के पक्ष को मजबूती से नहीं रखा इसलिए यह स्थिति उत्पन्न हुई है ।
छन्नी साहू ने आंदोलन का अपना समर्थन देते हुए राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा की शासन द्वारा गठित कमेटी युवाओं से संवाद कर उन्हें अन्य पदों पर तत्काल समायोजित करे।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836