बिलासपुर का व्यापार मेला बनेगा वैश्विक पहचान का प्रतीक
बिलासपुर। बीएनआई बिलासपुर द्वारा आयोजित उद्योग एवं व्यापार मेला इस बार कई उपलब्धियों और कार्यक्रमों के साथ चर्चा में है। मेले के मुख्य अतिथि बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा, “यह मेला पूरे छत्तीसगढ़ की पहचान बन गया है। बीएनआई बिलासपुर के प्रयासों से यह मेला भविष्य में विश्व पटल पर शहर का नाम बुलंद करेगा।” उन्होंने आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुए इसे सामाजिक और व्यापारिक दृष्टि से लाभकारी बताया।
मेले में मिनी भारत जैसा माहौल देखने को मिला, जहां दर्शकों ने एक ही छत के नीचे विभिन्न वस्त्र, कृतियां, और तकनीकी उत्पादों का आनंद लिया। इस दौरान शहीद परिवारों का सम्मान भी किया गया। पूर्व सैनिक संगठन और महासभा ने शहीदों के परिजनों को स्मृति चिन्ह देकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
रोजगार और स्कॉलरशिप के अवसर
मेला सिर्फ व्यापार का केंद्र नहीं, बल्कि रोजगार और शिक्षा के अवसर भी प्रदान कर रहा है। मेगा जॉब फेयर-2025 के तहत 27 प्रतिष्ठित कंपनियों ने 350 से अधिक नौकरियों की पेशकश की है। 13 जनवरी को आयोजित इंटरव्यू के बाद 14 जनवरी को साइंस कॉलेज मैदान में फाइनल सिलेक्शन होगा। वहीं, सेटा के सहयोग से छात्रों के लिए स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन किया गया, जिसमें आईआईटी, नीट, फैशन डिजाइन, एनिमेशन जैसे कोर्सेज में निःशुल्क ट्रेनिंग का मौका दिया गया।
स्कूली बच्चों का साइंस एग्जीबिशन बना विशेष आकर्षण का केंद्र।
दूसरे दिन स्कूली बच्चों का साइंस एग्जीबिशन आकर्षण का केंद्र रहा। बच्चों द्वारा बनाए गए विज्ञान मॉडल्स ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया। शार्क टैंक नवाचार कार्यक्रम में युवाओं ने अपने स्टार्टअप्स प्रस्तुत किए। विजन 2030 परिचर्चा में ई-बस, अरपा में हरियाली, और साइबर क्राइम जागरूकता जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। ग्लेमोरा फैशन शो ने कार्यक्रम की भव्यता बढ़ाई।
गुरु घसीदास विश्वविद्यालय के कुलपति ने की आयोजन की प्रशंसा
गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आलोक चक्रवाल और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने मेले की सराहना की। उन्होंने इसे समाज और व्यापारिक वर्ग के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। इस आयोजन ने बिलासपुर को एक नई पहचान दी है।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836