सौजन्य मुलाकात: जिला शिक्षा अधिकारी से अशासकीय विद्यालय संचालकों की भेंट
बिलासपुर। अशासकीय विद्यालय संचालक सेवा संगठन, बिलासपुर संभाग के अध्यक्ष मोहन लाल गुप्ता के नेतृत्व में संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने अनिल तिवारी को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी।
बैठक के दौरान संगठन के सदस्यों ने जिले में शिक्षा के समग्र विकास के लिए अशासकीय विद्यालयों की भूमिका पर चर्चा की। उन्होंने विद्यालय संचालकों की समस्याओं और उनके समाधान के लिए जिला प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा भी जताई। अनिल तिवारी ने संगठन के प्रयासों की सराहना की और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
सौजन्य मुलाकात के दौरान संगठन के अन्य प्रमुख सदस्य भी उपस्थित रहे। यह मुलाकात शैक्षणिक संस्थानों और प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल की दिशा में एक सकारात्मक पहल मानी जा रही है।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836