[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

आयुर्वेद महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव उमंग का आयोजन, कलेक्टर ने बच्चों का बढ़ाया मनोबल.

आयुर्वेद महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव उमंग का आयोजन, कलेक्टर ने बच्चों का बढ़ाया मनोबल

बिलासपुर, 22 जनवरी 2025
शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में आज वार्षिक उत्सव ‘उमंग’ का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर बिलासपुर कलेक्टर श्री अवनीश शरण मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कलेक्टर ने विद्यार्थियों से कहा कि जीवन में एक मजबूत लक्ष्य निर्धारित कर उसकी प्राप्ति के लिए कठोर मेहनत करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए उनके मनोबल को बढ़ाया।

कार्यक्रम में दिनदयाल उपाध्याय स्मृति आयुष एवं स्वास्थ्य विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पी. के. पात्रा, आयुष विभाग की संचालक इफ्फत आरा (IAS), सिम्स के डीन डॉ. रामनेश मूर्ति, और आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी. आर. चतुर्वेदी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विवेक दुबे और डॉ. विद्या भूषण पांडेय ने किया।

कलेक्टर का आश्वासन: आयुर्वेद महाविद्यालय के भवन का उन्नयन होगा
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने महाविद्यालय के भवन के उन्नयन का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कॉलेज के विकास में सरकार पूरी तरह से सहयोग करेगी ताकि छात्रों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। इसके अलावा, डॉ. पी. के. पात्रा ने विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी पाठ्यक्रमों की शुरुआत की जानकारी दी, जिससे महाविद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता में और वृद्धि होगी।

संचालक आयुष द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रमों की जानकारी
संचालक आयुष सुश्री इफ्फत आरा ने उपस्थित जनसमूह को विभिन्न राष्ट्रीय आयुष कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी और बताया कि सरकार ने आयुष शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं बनाई हैं।

वार्षिक उत्सव में विद्यार्थियों ने पारंपरिक और रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसने कार्यक्रम को और भी मनोरंजक बना दिया। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों के उत्साह और प्रतिभा की सराहना की।

स्नेह सम्मेलन: विद्यार्थियों की भागीदारी
स्नेह सम्मेलन का आयोजन विद्यार्थियों के बीच आपसी स्नेह और एकता को बढ़ावा देने के लिए किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रक्षपाल गुप्ता और प्रोफेसर इन चार्ज स्टूडेंट यूनियन डॉ. मीनू श्रीवास्तव खरे ने अतिथियों का स्वागत किया और छात्रों को एकजुट होकर समाज की सेवा में योगदान देने की प्रेरणा दी।

इस वार्षिक उत्सव ने विद्यार्थियों में उत्साह और आत्मविश्वास का संचार किया। कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी आयोजकों और प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *