*एनटीपीसी सीपत के द्वारा संविदा कर्मियों के लिए खेल-कूद महोत्सव 2025 का आयोजन*
सीपत
एनटीपीसी लिमिटेड के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एनटीपीसी सीपत के द्वारा *संविदा कर्मियों* के लिए *खेलकूद महोत्सव 2025* का आयोजन डॉ. भीम राव अंबेडकर स्टेडियम में किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन विजय कृष्ण पाण्डेय, परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी सीपत) एवं अनिल शंकर शरण, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) के द्वारा किया गया l इस खेलकूद महोत्सव के अंतर्गत संविदा श्रमिकों के लिए विभिन्न तरह के खेल जैसे किक द बॉल, हिट द स्टंप, गोला फेक, होल्ड द ब्रिक्स, बैक रेस आदि का आयोजन किया गया। इस खेल कूद प्रतियोगिता का उद्देश्य एनटीपीसी सीपत में कार्यरत संविदा श्रमिकों की भागीदारी को बढ़ावा देने की है। इस खेल-कूद प्रतियोगिता के आयोजन में लगभग 300 से अधिक संविदा श्रमिकों ने भाग लियाl इस प्रयास की सराहना करते हुए सभी प्रतिभागियों ने एनटीपीसी सीपत प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया और आशा व्यक्त किया कि आने वाले समय में भी इसी तरह का खेलकूद का आयोजन हो जिससे की आपस में टीम भावना एवं भाईचारे का विकास हो। साथ ही वे पूरी क्षमता से एनटीपीसी सीपत की प्रगति में अपना अमूल्य योगदान दे सकेंl कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया और विजेताओं को भी मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। इस आयोजन में यूनियन, एशोसियेशन और स्पोर्ट्स काउंसिल का अहम सहयोग रहा l
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836