ऑपरेशन साइबर शील्ड: फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले 13 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है। इस अभियान में म्यूल बैंक अकाउंट के लिए फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले 13 पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) एजेंटों को गिरफ्तार किया गया है। अब तक इस ऑपरेशन में कुल 98 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों द्वारा जारी किए गए सिम कार्डों का उपयोग संयुक्त अरब अमीरात, श्रीलंका, नेपाल और म्यांमार में होने के प्रमाण मिले हैं। अपराध में इस्तेमाल 7063 सिम कार्ड और 590 मोबाइल की पहचान की गई है, जिन्हें निष्क्रिय करने की प्रक्रिया जारी है।
पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी
पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के निर्देशन में साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। थाना सिविल लाइन रायपुर में अपराध क्रमांक 44/25 के तहत धारा-317(2), 317(4), 317(5), 111, 3(5) बीएनएस के तहत जांच की जा रही है।
अब तक की कार्रवाई के तहत—
✅ प्रथम चरण: 68 म्यूल बैंक अकाउंट धारकों और संवर्धकों की गिरफ्तारी।
✅ द्वितीय चरण: 4 बैंक अधिकारियों की गिरफ्तारी।
✅ तृतीय चरण: 13 बैंक खाता संचालकों की गिरफ्तारी, जो न्यायिक अभिरक्षा में हैं।
✅ चतुर्थ चरण: फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले 13 पीओएस एजेंट गिरफ्तार।
अपराध का तरीका
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे नए सिम जारी करने या सिम पोर्ट कराने वाले ग्राहकों के डबल थंब स्कैन या आई ब्लिंक के माध्यम से ई-केवाईसी कर अतिरिक्त सिम कार्ड सक्रिय करते थे। यदि ग्राहक के पास आधार कार्ड की फिजिकल कॉपी होती थी, तो वे डी-केवाईसी के जरिए बिना ग्राहक की जानकारी के अतिरिक्त सिम चालू कर देते थे। ये फर्जी सिम म्यूल अकाउंट के ब्रोकर और संचालकों को बेचे जाते थे, जिनकी गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची
कुलवंत सिंह छाबड़ा (21) – अंबागढ़ चौकी, राजनांदगांव खेमन साहू (23) – खराटोला, राजनांदगांव
अजय मोटघरे (45) – डोंगरगढ़, राजनांदगांव,ओम आर्य (21) – मुंगेली,चंद्रशेखर साहू (20) – रायपुर,पुरूषोत्तम देवांगन (21) – दुर्ग,रवि कुमार साहू (26) – भिलाई, दुर्ग रोशन लाल देवांगन (28) – दुर्ग,के. शुभम सोनी – दुर्ग
के. वंशी सोनी – दुर्ग,त्रिभुवन सिंह (28) – भिलाई,अमर राज केशरी (34) – भिलाई,विक्की देवांगन (26) – दुर्ग
इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
सख्त कार्रवाई जारी रहेगी
रायपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि साइबर अपराध और फर्जी सिम कार्ड नेटवर्क के खिलाफ जांच तेज़ कर दी गई है। साइबर थाना रायपुर इस पूरे नेटवर्क की तह तक जाकर अपराधियों को पकड़ने के लिए सख्ती से कार्रवाई कर रहा है। पुलिस आम जनता से भी अपील कर रही है कि वे संदिग्ध बैंक खातों और सिम कार्ड से जुड़े किसी भी प्रकार की गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836