[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

एसईओ एग्जीक्यूटिव ने डिजिटल मार्केटिंग कंपनी के मालिक से 90 लाख की ठगी कर फरार…

एसईओ एग्जीक्यूटिव ने डिजिटल मार्केटिंग कंपनी के मालिक से 90 लाख की ठगी कर फरार

बिलासपुर। डिजिटल मार्केटिंग कंपनी Go SEO डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के मालिक अखिलेंद्र चतुर्वेदी को उनकी ही कंपनी के कर्मचारी अरविंद चौरसिया ने 90 लाख रुपये की चपत लगाकर फरार हो गया। आरोप है कि अरविंद ने निवेश के नाम पर बड़ी रकम ऐंठी और फिर अचानक लापता हो गया। ठगी का शिकार हुए अखिलेंद्र ने एसपी से शिकायत कर मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नौकरी के भरोसे से ठगी तक का सफर
बिलासपुर के देवनंदन नगर निवासी अखिलेंद्र चतुर्वेदी Go SEO डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं। अरविंद चौरसिया (24), निवासी ग्राम पचिरा, विश्रामपुर, उनके परिचित थे। अरविंद ने कंपनी में काम करने की इच्छा जाहिर की और परिचय के चलते अखिलेंद्र ने उसे एसईओ एग्जीक्यूटिव के पद पर रख लिया।

कुछ समय काम करने के बाद अरविंद ने अखिलेंद्र को एक विशेष निवेश योजना का लालच दिया, जिसमें कम समय में बड़ा मुनाफा मिलने की बात कही गई। पहले तो अखिलेंद्र ने शक जताया, लेकिन अरविंद की लगातार समझाइश और बड़े लाभ के लालच में आकर उन्होंने इसमें निवेश कर दिया।

किस्तों में 90 लाख की ठगी
साल 2022 से 2024 के बीच अखिलेंद्र ने अपने बचत खाते, बैंक लोन और दोस्तों-रिश्तेदारों से उधार लेकर कुल 90 लाख रुपये अरविंद चौरसिया को अलग-अलग किस्तों में ट्रांसफर किए। शुरुआती महीनों में अरविंद ने निवेश पर अच्छा रिटर्न देने का आश्वासन दिया और सिर्फ 6 लाख रुपये लौटाए।

धीरे-धीरे उसने बहानेबाजी शुरू कर दी—कभी बाजार में पैसे फंसने की बात कही, तो कभी बैंकों में समस्या या कागजी कार्रवाई में अड़चन आने की दलील दी। जब अखिलेंद्र ने बार-बार बाकी रकम वापस मांगी, तो अरविंद टालमटोल करने लगा।

फरार होने की साजिश
2024 की शुरुआत में अरविंद ने गांव जाने का बहाना बनाकर ऑफिस से छुट्टी ली और फिर वापस नहीं लौटा। जब अखिलेंद्र ने उससे संपर्क करने की कोशिश की, तो उसका फोन बंद आने लगा।

मजबूरी में अखिलेंद्र अरविंद के गांव पहुंचे, जहां उनके परिवार वालों से पैसे लौटाने की मांग की। लेकिन परिजनों ने न केवल अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, बल्कि धमकाने भी लगे।

पुलिस से शिकायत, आरोपी की तलाश जारी
ठगी से परेशान होकर अखिलेंद्र चतुर्वेदी ने बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह से पूरे घटनाक्रम की शिकायत की और एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस अरविंद चौरसिया की तलाश में जुटी है ताकि उससे पूछताछ कर ठगी गई रकम वापस दिलाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *