[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

खमतराई में बढ़ता अपराध, पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल?

खमतराई में बढ़ता अपराध, पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र का खमतराई इलाका चोरों के लिए सुरक्षित ठिकाना बनता जा रहा है। बीते 15 दिनों में डीवीएस इंफ्रा एंड इलेक्ट्रिकल के कांटा तार कारखाने में दो बार चोरी हो चुकी है, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता ने उद्योगपतियों और व्यापारियों में भय का माहौल पैदा कर दिया है।

ताजा घटना बीती रात करीब 12:30 बजे की है, जब हथियारों से लैस चोर कारखाने में घुसे और ऑफिस का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए। चोरों ने दराज से 75,000 रुपये नकद उड़ाए और फरार हो गए। इससे पहले भी इसी कारखाने में चोरी हो चुकी थी, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इस बार भी शिकायत के बावजूद सरकंडा पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची।

यह पहला मामला नहीं है जब पुलिस ने अपराध को नजरअंदाज किया हो। कुछ दिन पहले फायर ब्रिगेड के ड्राइवर के घर में हुई चोरी में भी पुलिस ने शिकायत के बाद कोई केस दर्ज नहीं किया था। तब पीड़ितों ने खुद चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा, जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई दिखाने का दिखावा किया।

खमतराई इलाका अब अपराधियों के अड्डे में तब्दील हो रहा है। चोरी और लूट की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस की गश्त नदारद है। स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं। संगठित अपराधियों का डेरा बढ़ता जा रहा है, जिससे आम जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है।

अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में कब तक जागरूक होती है और अपराधियों पर कार्रवाई करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *