बिलासपुर प्रेस क्लब का फाग महोत्सव 13 मार्च को, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजेगा आयोजन
बिलासपुर। होली के रंगों से सराबोर फाग महोत्सव का आयोजन इस वर्ष भी बिलासपुर प्रेस क्लब में पूरे हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा। यह कार्यक्रम 13 मार्च को दोपहर 1:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक राघवेंद्र राव सभा भवन स्थित प्रेस क्लब परिसर में आयोजित होगा। इस भव्य आयोजन में फाग मंडलियों की प्रतियोगिता के साथ-साथ प्रसिद्ध लोक कलाकार चंदन यादव और उनकी टीम द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
फाग मंडलियों के लिए निशुल्क एंट्री
बिलासपुर और आसपास के जिलों की फाग मंडलियां इस कार्यक्रम में अपनी कला का प्रदर्शन कर सकती हैं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है और 12 मार्च दोपहर तक जारी रहेगी। इच्छुक मंडलियां गुड्डा सदाफले (9399353068) से संपर्क कर पंजीकरण करा सकती हैं।
विजेताओं को मिलेगा आकर्षक पुरस्कार
फाग प्रतियोगिता के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली मंडलियों को पुरस्कृत किया जाएगा:
प्रथम पुरस्कार – ₹21,000
द्वितीय पुरस्कार – ₹11,000
तृतीय पुरस्कार – ₹5,100
इसके अलावा, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली अन्य मंडलियों को भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
पत्रकारों ने संभाली तैयारियों की कमान
बिलासपुर प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकार इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं। आयोजन स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा और मंच पर होली से जुड़ी विभिन्न प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी।
चटनी-भजिए का भी मिलेगा स्वाद
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ टमाटर की चटनी और गरमा-गरम भजिए भी मौजूद दर्शकों और श्रोताओं के लिए उपलब्ध रहेंगे, जिससे आयोजन का आनंद और भी बढ़ जाएगा।
13 मार्च को मनेगा रंगों का उत्सव
बिलासपुर प्रेस क्लब का यह आयोजन हर वर्ष की तरह इस बार भी एक सांस्कृतिक महोत्सव की तरह मनाया जाएगा। कार्यक्रम में न केवल फाग मंडलियों की प्रस्तुति बल्कि लोकगीत, नृत्य और संगीत का भी रंग जमने वाला है। होली के उल्लास को और अधिक रंगीन बनाने के लिए सभी लोगों को इस भव्य आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाता है।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836