सुकमा– संभाग स्तरीय जनजातीय नृत्य महोत्सव के तहत् बस्तर आर्ट ऑफ डान्स एण्ड लिटरेचर (बादल) आसना में 6 अप्रैल को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में संभाग के सभी जिलों से जनजातीय सांस्कृतिक दलों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सुकमा जिले के किन्दरवाड़ा का मण्डई लोक नृत्य के कलाकारों ने संभाग स्तर में प्रथम स्थान हासिल किया। यह दल रायपुर में 19 से 21 अप्रैल तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय जनजातीय महोत्सव में अपनी कला का परिचय देंगे। संभाग स्तर में प्रथम स्थान हासिल करने तथा राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अवसर प्राप्त होने पर बेहतर प्रदर्शन के लिए कलेक्टर विनीत नन्दनवार, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास गणेश सोरी ने नृत्य दलों को शुभकानाएं एवं बधाई दी है। सांस्कृतिक नृत्य दल द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करना जिले के लिए गौरव की बात है।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836