[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

हरदा को गडकरी की नई सौगात, होगा देश के केंद्र में -देश का सबसे लम्बा नर्मदा एक्सप्रेस हरदा से…

अब हरदा होगा देश के केंद्र में…

भोपाल। मध्यप्रदेश में देश का सबसे बड़ा 6 लेन एक्सप्रेस-वे बनने जा रहा है। नर्मदा एक्सप्रेस-वे नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक से अलीराजपुर तक बनेगा। 1265 किमी लंबा यह हाईवे 31 हजार करोड़ की लागत से बनने वाला है।

मध्यप्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री ने इस पर मुहर लगा दी है और अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के ऑफिस से आधिकारिक मुहर का इन्तजार है

यह होशंगाबाद, हरदा से खंडवा होते हुए निकलेगा। ..

मध्यप्रदेश में बनने वाला नर्मदा एक्सप्रेस (Narmada Express Way) वे नर्मदा नदी की तरह ही लोगों की लाइफ लाइन बन जाएगा। यह हाईवे अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, जबलपुर, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, हरदा, खंडवा, खरगौन और बड़वानी जिले से गुजरेगा। इस हाइवे से 10 जिलों को फायदा तो होगा ही, इस दायरे में रोजगार और स्वरोजगार की भी संभावनाएं बढ़ेंगी। इस हाइवे के आसपास इंडस्ट्रियल क्लस्टर बनाया जाएगा। क्लस्टर के अलावा यहां भारत सरकार की भारतमाला परियोजना के अंतर्गत 35 मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनाए जाएंगे।

दो राज्यों को जोड़ेगा हाईवे

इस राज्य का सबसे बड़ा फायदा छत्तीसगढ़ और गुजरात को भी मिलेगा। यह हाईवे सीधे दोनों राज्यों से जुड़ जाएगा। इस एक्सप्रेस वे के बनने से दोनों राज्यों में साथ ही मध्यप्रदेश में टूर्जिम को बढ़ावा मिलेगा। लोग कम समय में तीनों राज्यों में पर्यटन का लुत्फ ले सकेंगे।
इसका ओंकारेश्वर, अमरकंटक, भेड़ाघाट-लमेटाघाट में टूरिज्म बढ़ेगा। साथ ही निवेश की संभावनाएं भी बढ़ेंगी। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेश की 34 सड़क परियोजनाओं का हाल ही में शिलान्यास किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *