कटनी। जगन्नाथ के भात को,जगत पसारे हाथ, के जयघोष के साथ जगन्नाथ चौक स्थित श्री जगन्नाथ ट्रस्ट मंदिर से कटनी शहर की प्राचीन परंपरा अनुसार श्री रथयात्रा महोत्सव 1 जुलाई से मनाया जा रहा है। करोना कॉल मे पिछले 2 वर्षों से रथयात्रा वापिसी महोत्सव का आयोजन ना हो पाने से इस बार महोत्सव को भव्य स्वरूप प्रदान करने सभी तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं।
रथयात्रा महोत्सव आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए श्री जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट समिति अध्यक्ष प्रमोद सरावगी, सचिव शिव सोनी, रथयात्रा संयोजक विजय ठाकुर ने बताया कि शहर की धर्म प्रेमी जनता को रथयात्रा वापिस महोत्सव में शामिल होने का आगाह किया है
अध्यक्ष प्रमोद सरावगी ने आगे बताया कि रथयात्रा महोत्सव की वापसी 8 जुलाई दिन शुक्रवार को शाम 5 बजे से राधा कृष्ण मंदिर ,सब्जी मंडी से प्रारंभ होगी। इसमें अनेक झांकी, शिवा जी सेवा समिति का अखाड़ा, व बजरंग बाल रामायण द्वारा भजनों की बर्षा की जायेगी इसके पूर्व शाम 4 बजे जगन्नाथ मंदिर से माता जानकी की रथ महा प्रभु के लेने राधा कृष्ण मंदिर जायेगा उन्होंने आगे बताया कि 10 जुलाई रविवार को सांय 7 बजे से जगन्नाथ मंदिर परिसर में बजरंग बाल रामायण समाज द्वारा भजन संध्या आयोजित की गई है। इसी तरह रथयात्रा महोत्सव का समापन कार्यक्रम 11 जुलाई सोमवार को दोपहर 11 बजे से हवन, ब्राम्हण व कन्या भोजन के बाद महा भंडारा के साथ आयोजित किया गया है। रथयात्रा महोत्सव मे शामिल होने की अपील यात्रा महोत्सव के सह प्रभारी श्री संजय गिरी, सह सचिव गोलू ठाकुर,कोषाध्यक्ष शिशिर टुडहा, शंभू शरण मिश्रा, नटवरलाल कोटक, मुरली अग्रवाल, संजय गिरी,विजय पटेल,राजेश तिवारी, नरेश ताम्रकार, विनोद मिश्रा,विपिन दुबे, राजकुमार यादव,प्रकाश गुप्ता, उमाशंकर छिरौल्या,मूलचंद नामदेव, महेश नामदेव, ओम प्रकाश पुरवार, सिद्धार्थ गौतम, भरत गुप्ता,प्रदीप महाराज, आकाश टुडहा,शेखर महतेले, संजीव कुशवाहा, आदर्श टुडहा, मनीष शर्मा आदि ने शहर श्रद्धालु जनों से की है।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836